हार्ले डेविडसन 13 जुलाई को लॉन्च करेगी 1250cc की बाइक, टीजर जारी
हार्ले डेविडसन ने अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल का एक टीजर जारी किया है जिसे 13 जुलाई, 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबके सामने पेश किया जाएगा। टीजर में मॉडल के सिल्हूट को "इवोल्यूशन से रेवोल्यूशन तक" कैप्शन के साथ दिखाया गया है। बता दें कि हार्ले-डेविडसन की कस्टम 1250 बाइक, 1250 रेवोल्यूशन मैक्स इंजन पर आधारित होगी। वहीं, इसका इंजन हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 से लिया गया है। आइये, इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ट्विटर पोस्ट के जरिए दी जानकारी
1250cc के V-ट्विन इंजन का होगा इस्तेमाल
हार्ले-डेविडसन कस्टम 1250 में 1250cc के V-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 150Bhp की पॉवर और 127Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है। जबकि, इसकी मूल पैन अमेरिका 1250 एडवेंचर बाइक 9,000rpm पर 152.2PS की पावर और 6,750rpm पर 127Nm का टार्क जनरेट करती है। इसलिए मोटर को कस्टम 1250 के लिए ट्यून भी किया जा सकता है।
सुरक्षा के सिस्टम भी है पैन अमेरिका जैसे
जानकारी के मुताबिक इसका सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम भी पैन अमेरिका के समान ही होगा। यह इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस होगा। जबकि, बाइक आगे और पीछे ब्रेम्बो कैलिपर्स के साथ डिस्क ब्रेक लगा होगा।
बहुत से आधुनिक फीचर्स है इसमें
अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमे कई आधुनिक तकनीक को जोड़ा गया है। जिसमें कॉर्नरिंग एन्हांस्ड ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, रियर व्हील लिफ्ट मिटिगेशन, ड्रैग टॉर्क स्लिप कंट्रोल सिस्टम, रंगीन TFT टचस्क्रीन पैनल और मल्टीपल राइडिंग मोड जैसे बहुत से फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और चंकी टायर्स में कवर ब्लैक-आउट व्हील्स लगे होने की भी संभावना है।
हीरो मोटोकॉर्प संभाल रही है हार्ले की मार्केटिंग
हार्ले-डेविडसन ने पिछले साल हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी की थी और भारत में जनवरी 2021 से हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन बाइक्स की सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस की जिम्मेदारी उठा रही है। हार्ले डीलरशिप पर ब्रांड एक्सेसरीज, अपैरल और राइडिंग गियर भी उपलब्ध किये जा रहे हैं। वहीं, इसमें एक लाइसेंसिंग समझौता भी है, जिसके तहत हीरो हार्ले-डेविडसन के प्रीमियम मोटरसाइकिलों का विकास और बिक्री करेगी। इससे हार्ले बाइक अब भारत में ही खरीद और सर्विसिंग के लिए उपलब्ध रहेगी।
ये हो सकती है संभावित कीमत
नई हार्ले-डेविडसन 1250 कस्टम को 13 जुलाई को पेश किया जाएगा और यह 2021 के अंत तक डीलरशिप के लिए अपना रास्ता बना सकती है। वहीं, भारत में यह अगले साल के कुछ समय बाद आ सकती है। इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये होगी।