
गल्फ ऑयल स्थापित करेगी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, इस कंपनी से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार की आवश्यकता भी जोर पकड़ती जा रही है।
यही कारण है कि कई कंपनियां अब EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की दौड़ में तेजी से उतर रही हैं।
हिंदुजा समूह की गल्फ ऑयल कंपनी भी इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी सर्विसेज में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने जा रही है। इसको लेकर उसने टायरेक्स कंपनी से हाथ मिलाया है।
बयान
चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए टायरेक्स में खरीदी हिस्सेदारी
CNBC-TV18 के साथ बातचीत में गल्फ ऑयल के प्रबंध निदेशक और CEO रवि चावला ने कहा कि कंपनी के पास ल्यूब्रिकेंट बिजनेस में वृद्धि के लिए 5 रणनीतियां हैं और EV विकास का छठा चरण होगा।
अगस्त 2023 में, गल्फ ऑयल ने DC चार्जर बनाने वाली अहमदाबाद की टायरेक्स चार्जर्स कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली थी।
चावला ने कहा, "कंपनी का लक्ष्य टायरेक्स के माध्यम से DC चार्जर सेगमेंट में 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।"
कमाई
कंपनी को चार्जिंग स्टेशन से इतनी कमाई की उम्मीद
गल्फ को उम्मीद है कि EV चार्जिंग स्टेशन की बदाैलत वह 4-5 सालों में लगभग 500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर सकती है।
इसके साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के एडवांस पावरट्रेन के लिए EV फ्लूड भी बनाए हैं, जो इन्हें बेहतर तरह से काम करने में सहायक हैं।
ये EV फ्लूइड पावरट्रेन और ट्रांसमिशन को ठंडा रखने के साथ बैटरी और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स तापमान को स्थिर रखने में मदद करते हैं।