
ट्रैफिक चालान नहीं भरने पर निलंबित हो जाएगा लाइसेंस, सख्त होने जा रहे नियम
क्या है खबर?
ट्रैफिक चालान की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सरकार नियमों को और सख्त करने की तैयारी कर रही है।
अब जो नया ड्राफ्ट तैयार हो रहा है, उसमें प्रस्ताव है कि अगर, कोई E-चालान का भुगतान 3 महीने के अंदर नहीं करता है तो चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।
इसके अलावा एक साल के अंदर खतरनाक ड्राइविंग और रेड लाइट पार करने जैसी 3 गलतियां करने वालों का लाइसेंस 3 महीने के लिए जब्त कर लिया जाएगा।
प्रस्ताव
यह नियम भी हाेगा शामिल
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार E-चालान व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव कर सकती है।
यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि, करीब 40 फीसदी E-चालान का ही लोग भुगतान करते हैं। ऐसे में चालान की रिकवरी बढ़ाने के लिए नियमों को सख्त करने की तैयारी है।
एक और प्रस्ताव लाया जा रहा है कि एक वित्त वर्ष में 2 से ज्यादा E-चालान लंबित रहने पर कार और बाइक के बीमा का अधिक प्रीमियम देना होगा।
बकाया
इस कारण लोग नहीं करते हैं चालान का भुगतान
दिल्ली में ट्रैफिक चालान की रिकवरी सबसे कम 14 फीसदी है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 27 और ओडिशा में 29 फीसदी है।
सूत्रों का कहना है कि कई कारणों से लोग चालान नहीं भरते या उसमें देरी करते हैं। अभी तक लंबे समय तक E-चालान नहीं भरने पर कोई जुर्माना या दंडात्मक कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है।
लोक अदालत से बकाया चालान की छूट पाने के लिए भी लोग इसे टालते हैं।