गोगोरो क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 दिसंबर को भारत में होगा लॉन्च, मिलेगी ये सुविधा
ताइवान की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता गोगोरो 12 दिसंबर को भारत में अपना पहला गोगोरो क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इसकी डिलीवरी 2024 में शुरू होगी। इस स्कूटर से अक्टूबर में पर्दा उठाया गया था। यह आकार में सबसे बड़ा गोगोरो स्कूटर बताया जा रहा है, जिसका व्हीलबेस 1,400mm से अधिक है। बड़ा होने के कारण कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 'दोपहिया SUV' नाम दिया है और महाराष्ट्र में इसका प्रोडक्शन शुरू भी हो चुका है।
स्कूटर की सीट का 2 तरह से होगा उपयोग
गोगोरो क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें एप्रन के साथ एक बड़ी LED हेडलाइट मिलती है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक्स यूनिट दी गई है। दोपहिया वाहन में 12-इंच के पहिए और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें स्प्लिट सीट्स मिलती है, जिसकी पिलियन सीट मोड़ने पर बैकरेस्ट का काम करेगी, जबकि पीछे की सीट हटाने योग्य है।
100 किलोमीटर की देगा रेंज
स्कूटर की राइडर सीट के नीचे एक कॉम्पैक्ट कम्पार्टमेंट में 2 स्वैपेबल बैटरी पैक रखे जाते हैं, जिनकी संयुक्त क्षमता करीब 1.6kWh है। इस सेटअप से करीब 100 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इसमें 3kW से कम पावर आउटपुट और 60-65 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद है। गोगोरो ने पहले से ही दिल्ली-NCR क्षेत्र में कुछ बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।