टाटा की इन कारों पर मिल रहा है 65,000 रुपये तक का आकर्षक डिस्काउंट
कारों के लगातार बढ़ते दामों के बीच टाटा मोटर्स कार खरीददारों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है। टाटा मोटर्स अपनी टियागो, टिगॉर, नेक्सॉन और हैरियर कारों पर 65,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ दे रही है। डिस्काउंट का फायदा जुलाई महीने के अंत तक दिया जाएगा। ऑफर का लाभ कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर उठाया जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले टाटा ने इन चारों ही कार की कीमतों को बढ़ाया था।
टाटा टियागोः कीमत 4.99 लाख रुपये
इस कार पर 15,000 रुपये कैश बोनस के साथ 25,000 रुपये डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका एक्सटीरियर क्रूम सराउंडेड ग्रिल, स्वेप्ट बैक हाइलोजन हेडलाइट, रियर स्पॉइलर और 15 इंच के एलॉय व्हील से लैस है। कार के इंटीरियर में 5-सीटर केबिन, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, दो एयरबैग्स और 7.0 इंच का टचस्क्रीन पैनल जैसी सुविधाएं हैं। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 84.5 हॉर्सपावर पर 113Nm का टार्क उत्पन्न करता है। कार में 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स फिट है।
टाटा टिगॉरः कीमत 5.52 लाख रुपये
इस कार पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दोनों पर ही 15,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर है। कार के एक्सटीरियर में क्रूम ग्रिल, DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललैंप्स और 15 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में 5-सीटर केबिन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0 टचस्क्रीन पैनल और दो एयरबैग्स दिए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 84.5 हॉर्सपावर की क्षमता से 113Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
टाटा नेक्सॉनः कीमत 7.19 लाख रुपये
कार के डीजल वैरियंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। इसके एक्सटीरियर में कैस्केडिंग ग्रिल, रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, प्रोजेक्टर होडलाइट और 16 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में 5-सीटर केबिन, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट पैनल और मल्टीपल एयर बैग्स दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन है जो 108.5 हॉर्सपावर पर 260Nm टार्क उत्पन्न करता है, इसका पेट्रोल इंजन 118.3 हॉर्सपावर पर 170Nm टार्क उत्पन्न करता है।
टाटा हैरियरः शुरुआती कीमत 14.29 लाख रुपये
टाटा हैरियर पर 65,000 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके एक्सटीरियर में ब्लैक ऑउट ग्रिल, अडजेस्टेबल हेडलाइट और LED टेललैंप्स, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सिक्स एयर बैग्स और 8.8 इंच के टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट यूनिट के साथ 5-सीटर केबिन की सुविधा दी गई है। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 167.6 हॉर्सपावर पर 350Nm का टार्क उत्पन्न करता है।