मस्टैंग मॉक-ई इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लॉन्च करेगी फोर्ड
फोर्ड इंडिया ने पुष्टि की है कि मस्टैंग मॉक-ई इलेक्ट्रिक SUV को भारत में लांच किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने भारतीय बाजार में हो रहे घाटे की वजह से भारत में अपने प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला लिया है। मस्टैंग माक-ई SUV उन प्रमुख गाड़ियों में से एक होगी जिन्हें फोर्ड अब भारत में बेचेगी। फाेर्ड कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक मस्टैंग सिर्फ तीन सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
10 दिनों में ही पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुकी थी यह कार
फोर्ड की यह इलेक्ट्रिक कार लॉन्चिंग के मात्र 10 दिनों में ही पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुकी थी। फोर्ड ने इस SUV को 2019 में लॉन्च किया था। कंपनी की योजना थी कि पहले साल दुनियाभर में केवल 50,000 यूनिट्स ही बेची जाएंगी। वहीं सोल्ड आउट होने के बाद फोर्ड ने इसकी बुकिंग भी बंद कर दी और इसके पहले बैच की डिलीवरी 2020 में शुरू करने का फैसला किया।
सिंगल चार्ज में देती है 482 किलोमीटर की रेंज
इस SUV में दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं। कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 75.7kWh की बैटरी और इसके एक्सटेंडेड वेरिएंट में 98.8 kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो यह फुल चार्जिंग पर 337 से 480 किमी की दूरी तय करेगी। खास बात यह है कि इस SUV में रिअर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। कार केवल 10 मिनट चार्ज करने पर 98 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
कार के अंदरूनी डिजाइन की बात करें तो इस SUV में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15.5 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। पांच सीटों वाली इस कार में सिंक फोर इंफोटेनमेंट सिस्टम, बैंग एंड ओलफेंस स्पीकर, पैनोरैमिक फिक्स्ड ग्लास रूफ दी गई है। यह एसयूवी पांच वर्जन सिलेक्ट, कैलिफोर्निया रूट 1, प्रीमियम, फर्स्ट एडिशन और जीटी वर्जन में आएगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयर बैग, ABS और EBD दिए गए हैं।
कीमत और प्रतिद्वंदी
कार के टॉप वेरियंट की कीमत 59,500 डॉलर यानी करीब 42.70 लाख रुपये है। इसकी शुरुआती कीमत 43,895 डॉलर यानी करीब 31.60 लाख रुपये है। फोर्ड की यह कार टेस्ला को कड़ी टक्कर देती है।