फोर्ड ने तमिलनाडु प्लांट बेचने का फैसला किया रद्द, यह हो सकता है कारण
फोर्ड मोटर्स ने जिंदल साउथ-वेस्ट (JSW) समूह को अपना तमिलनाडु प्लांट बेचने के फैसले को रद्द कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी भारत में अपने एकमात्र बचे प्लांट को सज्जन जिंदल की कंपनी को बेचने के लिए हाल ही में एक समझौते को अंतिम रूप देने के बाद इससे बाहर हो गई है। इससे अटकलें तेज हो गई है कि देश से अपना कारोबार समेट चुकी फोर्ड फिर से एंट्री करने का विचार कर रही है।
JSW कार निर्माण के लिए खरीदना चाहती है फोर्ड का प्लांट
इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि हाल ही में JSW ने चीनी कंपनी SAIC के स्वामित्व वाली MG मोटर्स में 35 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी। इस साझेदारी के तहत कार निर्माण के लिए JSW ने लगभग 831 करोड़ रुपये में फोर्ड प्लांट खरीदने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप दिया था। इस महीने की शुरुआत में फोर्ड ने सौदा रद्द कर दिया और अब उसकी फैक्ट्री बेचने की कोई योजना नहीं है।
फोर्ड ने प्लांट बेचने को लेकर यह कहा
फोर्ड इंडिया के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, "हम चेन्नई में अपने प्लांट के लिए विकल्प तलाशना जारी रखेंगे और हमारे पास साझा करने के लिए और कुछ नहीं है।" चेन्नई बंदरगाह के पास स्थित 350 एकड़ में फैला फोर्ड के इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.5 कार और करीब 3.4 इंजन है और यह जुलाई, 2022 से बंद है। बता दें, बढ़ते घाटे के चलते फोर्ड ने सितंबर, 2021 में भारत से अपना कारोबार समेट लिया था।