Page Loader
फोर्ड भारत में आने की योजना पर दोबारा कर रही विचार, जानिए कब होगा खुलासा 
फोर्ड के भारत में दोबारा प्रवेश करने में अभी समय लग सकता है (तस्वीर: एक्स/@chennaiinformer)

फोर्ड भारत में आने की योजना पर दोबारा कर रही विचार, जानिए कब होगा खुलासा 

Feb 05, 2025
11:42 am

क्या है खबर?

अमेरिका की दिग्गज कार निर्माता फोर्ड मोटर्स की भारतीय बाजार में दोबारा प्रवेश की योजना आगे बढ़ती नजर आ रही है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने निश्चित योजना की आधिकारिक घोषणा को गर्मियों (जून) के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी बोर्ड ने जनवरी में इस मामले पर चर्चा की और अभी कोई घोषणा नहीं करने का फैसला किया है।

देरी 

इस कारण हो रही देरी 

माना जा रहा है कि इस देरी के पीछे दुनिया में एक प्रमुख ऑटोमोबाइल बाजार के रूप में उभरते भारत के लिए फोर्ड की रणनीतियों पर पुनर्विचार के मद्देनजर है। इसके अलावा देरी का कारण यह भी है कि जिस चेन्नई के प्लांट का उपयोग कंपनी कार उत्पादन के लिए करना चाहती है, वह लगभग 3 दशक पुराना है। इसे आधुनिक मानकों पर लाने के लिए 30 करोड़ डाॅलर (2,614 करोड़ रुपये) तक के निवेश की आवश्यकता है।

प्लांट 

कंपनी के पास भारत में अभी भी है एक प्लांट

घाटे के कारण फोर्ड ने 2021 में भारत से अपना कारोबार समेट लिया था। तब कंपनी के पास देश में साणंद और चेन्नई में 2 प्लांट थे। इनमें से साणंद का प्लांट कंपनी ने टाटा मोटर्स को बेच दिया, लेकिन चेन्नई के प्लांट पर अभी भी उसके पास है। फोर्ड इसका उपयोग विदेशों में बेची जाने वाली गाड़ियों के निर्माण के लिए करना चाहती है। इसके अलावा यहां कुछ गाड़ियों की टेस्टिंग से भारत में प्रवेश के संकेत मिले थे।