फोर्ड तमिलनाडु प्लांट को चालू करने का कर रही विचार, मुख्यमंत्री से की मुलाकात
अमेरिका की फोर्ड मोटर्स वैश्विक निर्यात केंद्र के रूप में तमिलनाडु का फायदा उठाते हुए भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में वापस करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसको लेकर कंपनी के अधिकारियों ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में बंद पड़े कंपनी के प्लांट में फिर से वाहन उत्पादन शुरू करने को लेकर भी चर्चा की है। यह कदम फोर्ड की भारत में नई रणनीति का हिस्सा है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि उन्होंने चेन्नई के पास मरैमलाई नगर में बंद प्लांट के भविष्य पर चर्चा करने के लिए फोर्ड अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'फोर्ड मोटर्स की टीम के साथ बहुत दिलचस्प चर्चा हुई! तमिलनाडु के साथ फोर्ड की 3 दशक की साझेदारी को नवीनीकृत करने की व्यवहार्यता का पता लगाया, ताकि फिर से दुनिया के लिए तमिलनाडु में वाहन बनाए जा सकें!'
मुख्यमंत्री ने किया यह पोस्ट
तमिलनाडु प्लांट को निर्यात केंद्र बनाने की योजना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोर्ड चेन्नई में मौजूदा प्लांट के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रही है, लेकिन कंपनी अभी तक अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची है। हालांकि, बताया जा रहा है कि वह प्लांट को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण केंद्र के रूप में उपयोग करने में रुचि रखती है। ₹इसके अलावा यहां कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) फॉर्म में ICE के साथ-साथ EV उत्पादन कर इसका उपयोग निर्यात आधार के रूप में भी किया जा सकता है।