फोर्ड भारत में उतार सकती है नई MPV, डिजाइन पेटेंट किया दायर
फोर्ड मोटर्स ने एक नई गाड़ी के लिए भारत में डिजाइन पेटेंट दायर किया है। यह गाड़ी MPV जैसी नजर आती है। पेटेंट की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन सरल और आकर्षक दिखता है। यह पूरी तरह से एक नया MPV मॉडल है, जो अभी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मौजूद नहीं है। इसे भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह फोर्ड की निर्यात रणनीति का हिस्सा भी हो सकती है।
ऐसा होगा आगामी MPV का डिजाइन
आगामी फोर्ड MPV में इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ स्लीक हेडलैंप, बहुभुज आकार की आकर्षक फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है। बड़े और सिग्नेचर फोर्ड ग्रिल फ्रंट फेसिया को दमदार लुक प्रदान करती है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में साइड प्रोफाइल में गोलाकार व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग, डोर मोल्डिंग, क्रोम लाइन वाली खिड़कियां और मजबूत अलॉय व्हील दिए गए हैं। MPV में रूफ रेल, एक पैनोरमिक सनरूफ और शार्क फिन एंटीना और रैपअराउंड टेल लैंप भी नजर आता है।
इन सुविधाओं के साथ आएगी फोर्ड की MPV
फोर्ड की MPV में पिछला ओवरहैंग बड़ा है, जिससे सामान रखने के लिए पर्याप्त बूट स्थान मिल सकता है। इसके अलावा, यह बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, वॉयस कमांड और मल्टी-जोन AC जैसी सुविधाओं से लैस होगी। उच्च ट्रिम्स के साथ ADAS सुविधाएं पेश किए जाने की संभावना है। इसे वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 10-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है।