फोर्ड लेकर आ रही नई एक्सप्लोरर इलेक्ट्रिक SUV, जानिए इसकी खासियत
अमेरिका दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर्स एक नई इलेक्ट्रिक SUV फोर्ड एक्सप्लोरर पर काम कर रही है। कंपनी ने इस गाड़ी को आधिकारिक तौर से पेश कर दिया है। इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी को खास MEB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक भी है। यह कार पावरफुल बैटरी सेटअप के साथ आएगी और सिंगल चार्ज में यह 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफॉर्म पर बनी है ये गाड़ी
अपनी पिछली पेशकश फोर्ड मस्टैंग मैक-ई के विपरीत नई फोर्ड एक्सप्लोरर इलेक्ट्रिक कार को फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफॉर्म आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। यह प्लेटफॉर्म बेहद ही मजबूत है और कम लागत में ही इस पर कोई भी नई कॉम्पैक्ट सेगमेंट की गाड़ियां बनाई जा सकती हैं। यही वजह है कि फोर्ड ने इस प्लेटफॉर्म को चुना है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस-पास होगी।
कैसी दिखेगी फोर्ड एक्स्प्लोरर?
लुक की बात करें तो फोर्ड एक्स्प्लोरर एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV होगी। यह ब्रांड के आधुनिक डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को पारंपरिक ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, एक रेक विंडस्क्रीन, ORVMs, ब्लैक-आउट पिलर और डिजाइनर कवर वाले व्हील्स के स्थान पर एक बोल्ड "शील्ड" डिजाइन मिलता है। पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललैंप्स, शार्क-फिन एंटीना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं।
400 किलोमीटर की रेंज देगी यह गाड़ी
फोर्ड की तरफ से अभी तक इस गाड़ी के पावरट्रेन के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि यह गाड़ी मात्र 25 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 58kWh या 77kWh की बैटरी पैक से जुड़े सिंगल-मोटर या डुअल-मोटर सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता। फुल चार्ज में यह गाड़ी 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी।
ये फीचर्स बनाते हैं गाड़ी को और भी खास
बता दें कि मस्टैंग मैक-ई और F-150 लाइटनिंग के समान ही फोर्ड एक्सप्लोरर EV में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ वर्टिकल ओरिएंटेड 15-इंच "सिंक मूव" इंफोटेनमेंट पैनल जोड़े गए हैं। इस नई इ;इलेक्ट्रिक वाहन पर पैनल एक स्लाइडिंग-टाइप यूनिट है, जो इस सेगमेंट में मौजूद अन्य EV के फिक्स्ड-टाइप के विपरीत है। इसके साथ ही इसमें स्मार्ट तरीके से स्क्रीन के नीचे 2 वायरलेस चार्जिंग पैड भी जोड़े गए हैं।