
भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट के SE वेरिएंट की हुई एंट्री, दिए गए ये शानदार फीचर्स
क्या है खबर?
अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड ने अपनी लोकप्रिय SUV इकोस्पोर्ट्स का SE वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है।
इसके डिजाइन में पहले वाले मॉडल्स की अपेक्षा बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए गए हैं।
कंपनी ने इसे डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन्स ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है। इसे भारतीय बाजार में 10.50 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है।
डिजाइन
कार को दिया गया स्पोर्टी लुक
फोर्ड इकोस्पोर्ट के इस नए SE वेरिएंट को स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिसमें स्लोपिंग रूफलाइन, मस्कुलर बोनट, ब्लैक आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ के साथ स्लीक हलोजन हेडलाइट्स लगाई गई हैं।
साथ ही यह ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू (ORVMs) और 16 इंच के एलॉय व्हील से लैस है।
वहीं इसमें पीछे की तरफ रैप अराउंड टेललाइट्स और फॉक्स स्किड प्लेट लगाई गई है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस है केबिन
एक्सटीरियर के अलावा इसका इंटीरियर भी शानदार है। इसके केबिन में अधिक जगह के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है।
इसके अलवा इसका शानदार केबिन सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, रियर पार्किंग सेंसर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाओं से लेस है।
साथ ही इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच का टचस्क्रीन SYNC 3 इंफोटेनमेंट कंसोल भी लगाया गया है।
इंजन
कार में दिए गए दो इंजन ऑप्शन्स
फोर्ड इकोस्पोर्ट SE में BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं।
इसमें एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 121bhp की अधिकतम पावर के साथ 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 99bhp की अधिकतम पावर के साथ 215Nm का टॉर्क देने में सक्षम है।
ये इंजन्स पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
कीमत
क्या है कीमत?
कंपनी ने इसे डिजाइन करते समय यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा है।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसमें ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ अन्य एयरबैग्स दिए गए हैं।
इसमें EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रैश सेंसर और एक रियर व्यू कैमरा लगा है।
इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10.49 रुपये से शुरू है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.99 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरुम दिल्ली की हैं।