फोर्ड की इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, दिवाली तक होगी लॉन्च
क्या है खबर?
फोर्ड की इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इस बार यह बिना कैमोफ्लेज के देखी गई है, जिससे इसका बाहरी लुक और डिजाइन साफ देखा जा सकता था।
बता दें कि फोर्ड एक नए डिजाइन के साथ ईकोस्पोर्ट को दिवाली तक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
स्पाई शॉट से पता चलता है कि इसमें ब्लैक कर्वी इंसर्ट के साथ नए रेडिएटर ग्रिल को शामिल किया गया है।
पूरी जानकारी नीचे देखें।
लुक
नए फ्रंट डिजाइन के साथ आएगी इकोस्पोर्ट
इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की नई तस्वीर में यह गहरे लाल रंग में नजर आयी है, जो अपनी ओर ध्यान आकर्षित करते हैं। यह ब्लैक कर्वी इंसर्ट के साथ नए रेडिएटर ग्रिल के साथ भी देखी गई है।
नई फेसलिफ्ट पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन किए गए फ्रंट फेसिया को सपोर्ट करेगी और इसके बीच में डार्क क्रोम में ब्लू ओवल बैजिंग मिलेगा। साथ ही यह सिल्वर रंग के रूफ रेल्स के साथ भी देखी गई है।
फीचर्स
लाइटिंग के लिए नए फीचर को किया गया है शामिल
लाइटिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं, जबकि ब्लैक फिनिश हाउसिंग में नए गोल फॉग लैंप को रखा गया है।
इसके अतिरिक्त इनवर्टेड L-शेप की LED DRL और LED टर्न सिग्नल के साथ एक बड़े सेंट्रल एयर डैम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं, नई स्किड प्लेट और नए अलॉय व्हील भी इसके मेकओवर का हिस्सा है। नए फॉग लैंप और फ्रंट लिप को ग्रे रंग में रंगा गया है।
इंजन
पेट्रोल और डीजल विकल्प में हो सकती है लॉन्च
इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को मौजूदा मॉडल के समान पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है।
मौजूदा मॉडल में 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन हैं, जो 120bhp की पावर और 149Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा गया है।
दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन है, जो 99bhp की पावर और 215Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।
जानकारी
फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट: उपलब्धता
फेसलिफ्टड फोर्ड इकोस्पोर्ट को इस साल दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इस बारे में कोई बात नहीं की है। इसके विपरीत फोर्ड की मौजूदा ईकोस्पोर्ट स्टॉक में नहीं है और डीलरों ने इसकी बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है।