Page Loader
फोर्ड एस्पायर (ऑटोमैटिक) जल्द होगी भारत में लॉन्च
फोर्ड एस्पायर ऑटोमैटिक

फोर्ड एस्पायर (ऑटोमैटिक) जल्द होगी भारत में लॉन्च

लेखन अभिषेक
Jul 26, 2021
10:50 pm

क्या है खबर?

फोर्ड फिगो ऑटोमैटिक के बाद अब फोर्ड इंडिया अपनी सिडान कार एस्पायर के ऑटोमैटिक वर्जन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इसके लॉन्च होने की तारीखों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह कार बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। फोर्ड ने अपनी इस कार को डिजाइनर लुक के साथ कई सारे आधुनिक फीचर्स से लैस किया है। आइये जानते हैं कार के फीचर्स के बारे में।

एक्सटीरियर

शानदार डिजाइनर लुक

फोर्ड ने अपनी इस नई कार को स्लोपिंग रूफ लाइन, स्कल्पटेड हुड, क्रूम फिनिश्ड ग्रिल, चौड़े एयर डैम, हाइलोजन हेडलैंप और और ट्राइंगुलर टेललैंप्स के द्वारा डिजाइनर सिडान लुक दिया गया है। इसके अलावा कार के चारों तरफ ब्लैक ऑउट B-पिलर्स, बॉडी कलर्ड ORVMs और 15 इंच के मल्टी स्पोक्स एलॉय व्हील जैसे फीचर्स मौजूद हैं, जो इस कार को बेहतर लुक देते हैं। इस कार का व्हील बेस 2,490 मिलीमीटर का और ग्राउंड क्लीयरेंस 174 मीलीमीटर का है।

जानकारी

बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला दमदार इंजन

इस कार में BS6 मानकों वाला 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 96 हॉर्सपावर से 119Nm का उच्चतम टार्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीट टार्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियर बॉक्स दिया गया है।

इंटीरियर

कई सुविधाओं से लैस आरामदायक इंटीरियर

फोर्ड एस्पायर (ऑटोमैटिक) में 5-सीटर केबिन प्रदान किया गया है, जिसमें कि फैब्रिक अपहोलस्ट्री, पार्किंग सेंसर, की लेस इंट्री और पावर स्टेयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम प्रदान किया गया है जो कि आधुनिक कनेक्टिविटी सुविधा को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, ABS और EBD और एक इंजन मोबिलाइजर की सुविधा दी गई है।

जानकारी

इस कीमत में उपलब्ध होगी यह कार

भारतीय ऑटो मार्केट में फोर्ड एस्पायर (ऑटोमैटिक) की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.27 लाख रुपये तय की गई है। भारत में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और टाटा टिगॉर जैसी कारों से हो सकता है।