Page Loader
भारत में डैटसन की इन कारों पर मिल रहे हैं 40,000 रुपये तक के ऑफर
भारत में इन डैटसन कारों पर मिल रही छूट

भारत में डैटसन की इन कारों पर मिल रहे हैं 40,000 रुपये तक के ऑफर

लेखन अविनाश
Oct 14, 2021
06:20 pm

क्या है खबर?

त्योहारों के महीने में भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डैटसन मोटर कंपनी ने भारत में मौजूद अपनी गाड़ियों पर 40,000 रुपये तक की छूट देने की घोषणा की है। इसमें कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस और अन्य एडिशनल ऑफर्स शामिल हैं। डैटसन की रेडी-गो, गो और गो प्सल पर यह ऑफर मिल रही हैं और यह इसी महीने के अंत तक मान्य रहेंगे। आइए जानें क्या हैं ऑफर।

#1

डैटसन रेडी-गो

डैटसन की रेडी-गो पर कुल 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 7,000 रुपये का एडिशनल ऑफर मिल रहा है। इसका 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 54bhp की पावर के साथ-साथ 72Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका 1.0 लीटर का 69bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत 3.83-4.95 लाख रुपये के बीच में है।

#2

डैटसन गो

डैटसन गो पर कंपनी इस महीने कुल 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 104Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार की कीमत 4.03 लाख रुपये से शुरू है।

#3

डैटसन गो प्लस

डैटसन गो प्लस पर भी 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस पर भी गो की तरह ही 20,000-20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पांच स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इंजन 68bhp की पावर और CVT गियरबॉक्स के साथ 77bhp की पावर देता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है।

जानकारी

ये अन्य कंपनियां भी दे रहीं है ऑफर

डैटसन कंपनी के अलावा महिंद्रा, टोयोटा, टाटा, होंडा, हुंडई और मारुती सुजुकी जैसी कंपनियां भी अपनी चुनिंदा मॉडलों पर आकर्षक ऑफर दे रहीं हैं। इस मामले में बाइक निर्माता भी पीछे नहीं है, लगभग सभी कंपनियां त्योहारों पर अपनी बाइक्स पर ऑफर दे रहीं हैं।