
इन अनसुने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर भी लगता है जुर्माना, सावधान रहना है जरूरी
क्या है खबर?
ट्रैफिक नियमों का पालन करने से न सिर्फ लोग सुरक्षित रहते हैं बल्कि उनका पैसा भी बचता है।
अगर आप सोच रहे होंगे कि इससे पैसा कैसे बच सकता है तो बता दें कि कई ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर लोगों को हजारों रुपये का जुर्माना भरना पड़ता है।
कुछ लोगोंं को इस प्रकार के सामान्य नियमों के बारे में पता होता है। इसलिए हमने यहां कुछ ऐसे ट्रैफिक नियम बताएं हैं, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा।
#1
डैशबोर्ड पर लगी डिवाइस में वीडियो देखना
सीट बेल्ट न पहनकर ड्राइविंग करने के अलावा भी कई ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर जुर्माना भरना पड़ता है।
आजकल लोग अपनी कार को हाईटेक बनाने के लिए कई एक्सेसरीज लगवाते हैं।
कुछ कारों में लोग डैशबोर्ड पर ऐसी डिवाइस लगवाते हैं, जिस पर वे वीडियो देख सकें।
हालांकि, उन्हें ये नहीं पता होता है कि ये उन पर भारी पड़ सकता है। डैशबोर्ड पर लगे डिवाइस में वीडियो देखते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।
#2
बिना हॉर्न के ड्राइविंग करना
किसी भी वाहन के लिए उसमें लगा हॉर्न बहुत जरूरी चीज है। उसके बिना सुरक्षित ड्राइविंग करना आसान नहीं हैं।
सामने आने वाले लोगों को हटाने से लेकर मुड़ते समय तक, वाहन चालकों की इसकी जरूरत होती है।
इसी जरूरत को देखते हुए बिना हॉर्न वाले वाहन पर जुर्माना लगाया जाता है। ऐसा करना भी ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है।
इतना ही नहीं, ड्राइविंग के दौरान हॉर्न का अनुचित उपयोग करने पर भी जुर्माना पड़ता है।
#3
वाहन में सिगरेट पीना
भारत में कहीं भी सार्वजनिक स्थान में सिगरेट पीना बैन है। ऐसा करने पर लोगों पर जुर्माना लगता है।
इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थान के अलावा सार्वजनिक परिवहन जैसे बस आदि में भी सिगरेट पीने वाले को जुर्माना भरना पड़ता है।
इसके साथ ही अगर आप अपनी कार में अकेले बैठकर भी सिगरेट पी रहे हैं और वह किसी सार्वजनिक स्थान पर पार्क है तब भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
#4
ठीक पार्किंग न करना
कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोग पार्किंग वाले स्थान पर अपने वाहन को इस तरह पार्क करते हैं कि अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
साथ ही कुछ लोग तो पार्किंग स्थान के एग्जिट गेट के सामने भी कार पार्क कर देते हैं।
अगर आप भी जल्दीबाजी में ऐसा करते हैं तो इससे बचें। यह भी ट्रैफिक नियम के खिलाफ है।
पार्किंग के स्थान पर इस प्रकार पार्किंग करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।
अन्य नियम
इन नियमों को तोड़ने पर भी भरना पड़ेगा जुर्माना
ऊपर बताए गए नियमों के अलावा कई अन्य ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर भी जुर्माना भरना पड़ता है।
कई बार ट्रैफिक होने पर कुछ लोग सड़क पर बने फुटपाथ पर वाहन चढ़ा देते हैं। इससे भी जुर्माना देना पड़ता है।
इतना ही नहीं जरूरत न होने पर हाई बीम लाइट्स का उपयोग करने पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ना है। ऐसा करने पर भी जुर्माना भरना पड़ता है।
इस कारण इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।