अगस्त में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में हुआ इजाफा, इस कंपनी का रहा दबदबा
पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वाहन वेबसाइट के अनुसार, अगस्त में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की बिक्री 88,451 रही है। इसके मुकाबले पिछले साल अगस्त में बेचे गए 62,778 वाहनों से ज्यादा है। यह आंकड़ा इससे पहले जुलाई की बिक्री से मासिक आधार पर 17 फीसदी कम है। इस दौरान विभिन्न कंपनियां देश में 1.07 लाख EVs बेचने में सफल रही थीं।
बिक्री सूची में यह कंपनी रही सबसे ऊपर
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में ओला इलेक्ट्रिक का दबदबा कायम है। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में कंपनी ने 27,506 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। यह बिक्री अगस्त, 2023 की 18,749 की तुलना में सालाना आधार पर 47 फीसदी अधिक है। हालांकि, यह जुलाई की 41,711 बिक्री की तुलना में मासिक आधार पर 34 फीसदी कम हैं। अगस्त में 17,541 बिक्री के साथ TVS मोटर दूसरे पायदान पर रही है, जिसने पिछले साल अगस्त में 15,482 EVs बेचे थे।
बजाज दे रही TVS को कड़ी टक्कर
तीसरे नंबर पर रही बजाज पिछले महीने 16,699 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने में सफल रही। उसने 154 फीसदी की शानदार सालाना बढ़त हासिल की है, जो अगस्त, 2023 में 6,582 स्कूटर बेच पाई थी। एथर एनर्जी 10,829 बिक्री के साथ चौथे पायदान पर रही है, जिसने पिछले साल इसी महीने में 7,157 EVs बेचे। इसी प्रकार विदा इलेक्ट्रिक (4,782) और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (2,816) बिक्री सूची में क्रमश: 5वें और छठे पायदान पर रही हैं।