ओला से लेकर एथर तक, पिछले महीने इन पांच कंपनियों ने बेचे सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर
जुलाई का महीना खत्म होने के साथ ही सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बिक्री के आंकड़े पेश कर चुकी हैं। सेल्स रिपोर्ट की मानें तो पिछले महीने देश में कुल 44,448 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री हुई है, जो इसी साल देश में जून में बेचे गए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में 2,000 यूनिट्स अधिक है। आइये, जानते हैं पिछले महीने किन पांच कंपनियों ने भारतीय बाजार में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है।
हीरो इलेक्ट्रिक
जुलाई की सेल्स में हीरो इलेक्ट्रिक को बड़ा उछाल मिला है। इसी साल जून की तुलना में कंपनी ने 35 प्रतिशत अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। जून में कंपनी ने 6,486 यूनिट्स की बिक्री की थी, जुलाई में यह बढ़कर 8,786 यूनिट्स हो गई है। वहीं, सालाना आधार पर भी कंपनी के बिक्री में 108 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि एक साल पहले जुलाई 2021 में हीरो इलेक्ट्रिक में 4,223 यूनिट्स की बिक्री की थी।
ओकिनावा ऑटोटेक
पिछले कुछ महीनों से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के मामले में ओकिनावा ऑटोटेक सबसे आगे थी। हालांकि, जुलाई में ऐसा नहीं हो सका। मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इसके बाद भी बिक्री के मामले में कंपनी को दूसरा स्थान मिला है। जुलाई में कंपनी के कुल 8,093 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल जुलाई में बेची गई 2,580 यूनिट्स की तुलना में 214 प्रतिशत अधिक है।
ओला इलेक्ट्रिक और रिवोल्ट मोटर्स
जुलाई में ओला इलेक्ट्रिक ने कुल 3,852 यूनिट्स की बिक्री की है। यह जून, 2022 में कंपनी द्वारा बेची गईं 5,886 यूनिट्स की तुलना में लगभग 35 प्रतिशत कम है। वहीं, रिवोल्ट मोटर्स कंपनी की बिक्री में भी गिरावट देखी गई है। पिछले महीने रिवोल्ट ने 2,316 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह जून, 2022 में बेची गईं 2,424 यूनिट्स की तुलना में 4 प्रतिशत कम है। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी को 631 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
एथर एनर्जी
एथर एनर्जी ने जुलाई में देश में 1,279 यूनिट्स की बिक्री की है। यह जून 2022 में कंपनी द्वारा बेचीं गई 3,829 यूनिट्स की तुलना में 67 प्रतिशत कम है। वहीं, सालाना आधार पर भी कंपनी को बिक्री में 29 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने देश में 1,799 यूनिट्स की बिक्री की थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं के कारण इनकी बिक्री प्रभावित हुई है।