Page Loader
इलेक्ट्रिक कारें भी स्मार्टफोन की तरह होंगी वायरलेस चार्जर से चार्ज 
जेनेसिस इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस चार्जर की सुविधा देने के लिए टेस्टिंग कर रही है

इलेक्ट्रिक कारें भी स्मार्टफोन की तरह होंगी वायरलेस चार्जर से चार्ज 

Apr 11, 2023
01:05 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक कार भी जल्द ही स्मार्टफोन की तरह वायरलेस चार्जर से चार्ज होंगी। इसको लेकर टेस्टिंग चल रही है और आने वाले साल में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग में नया बदलाव देखने को मिल सकता है। हुंडई मोटर की लग्जरी वाहन शाखा जेनेसिस 2 EVs पर कोरिया में इस तकनीक की टेस्टिंग कर रही है, जो जून तक चलेगी। टेस्ट सफल रहा तो यह टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क के समान कंपनी के लिए बड़ा बदलाव साबित होगा।

तकनीक 

चुंबकीय क्षेत्र के माध्यम से EV में होगी बिजली आपूर्ति 

जेनेसिस ने इलेक्ट्रिक कारों में वायरलेस चार्जिंग तकनीक के लिए एक पैड का इस्तेमाल किया है, जो एक चुंबकीय क्षेत्र के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन को बिजली की आपूर्ति करती है। इसके लिए EV को चार्ज करने के लिए जमीन पर लगे पैड की सीध में खड़ा करना होगा। यह ठीक स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग की तरह होगा। कंपनी की 20 से अधिक ऐसे चार्जिंग पैड लगाने की योजना है, जो 11 किलोवाट बिजली की आपूर्ति कर सकते हैं।