
इलेक्ट्रिक कार बिक्री में टाटा फिर अव्वल, जानिए मार्च की शीर्ष-10 कंपनियां
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में पिछले महीने भी टाटा मोटर्स का जलवा बरकरार रहा है। हालांकि, सालाना आधार पर बिक्री में 34 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज हुई है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने पिछले मार्च में बिकीं 7,184 EVs के मुकाबले 4,710 की बिक्री दर्ज की है।
टाटा पंच EV और नेक्सन EV के दम पर फरवरी (3,980) के मुकाबले दिग्गज कार निर्माता ने पिछले महीने मासिक आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि हासिल की है।
MG
MG मोटर्स की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टाटा की सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से एक MG मोटर्स ने विंडसर EV की अच्छी मांग के चलते मार्च में 3,889 EVs बेचकर दूसरे पायदान पर रही।
यह आंकड़ा मार्च, 2024 में बिकीं 1,173 से सालाना 232 प्रतिशत की बड़ी उछाल है।
तीसरे पायदान पर रही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 181 प्रतिशत की वृद्धि के साथ मार्च, 2024 में बिकीं 692 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में 1,944 बेची। यह फरवरी बिकीं 498 गाड़ियों से अधिक है।
हुंडई
हुंडई की EV बिक्री में हुआ इतना इजाफा
मार्च में चौथे स्थान पर रही हुंडई मोटर कंपनी भी भारतीय EV बाजार में पैर जमा रही है। उसने मार्च में 849 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने बिकीं 153 की तुलना में 455 प्रतिशत अधिक है।
5वें पायदान पर रही BYD ने 175 फीसदी वृद्धि के साथ 396 गाड़ियां बेची।
इसी प्रकार शीर्ष-10 कंपनियों में शामिल BMW, मर्सिडीज-बेंज, सिट्रॉन, वोल्वो और किआ मोटर्स ने क्रमश: 250, 170, 46, 46 और 24 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं।