पिछले महीने इलेक्ट्रिक कार बिक्री में आई 10 फीसदी गिरावट, जानिए कैसे रहे बिक्री आंकड़े
देश में पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की बिक्री में गिरावट के साथ ही अगस्त में इलेक्ट्रिक कार बिक्री इस साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने कुल 6,335 गाड़ियों की खुदरा बिक्री हुई है, जो अगस्त, 2023 में बेची गई 7,012 EVs की तुलना में सालाना आधार पर 10 फीसदी कम है। दूसरी तरफ यह जुलाई में बिकी 7,898 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में मासिक आधार पर 19 प्रतिशत गिरावट है।
बिक्री में टाटा रही सबसे आगे
इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बाजार में पिछले महीने टाटा मोटर्स अपने मजबूत पोर्टफोलियो के दम पर बिक्री में सबसे आगे रही है। इस दौरान उसने 4,085 EV बेची हैं। यह पिछले साल में बिकीं 4,777 गाड़ियों की तुलना में सालाना 14 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। जनवरी-अगस्त के बीच कुल 42,242 EVs बेची गई हैं। इसके बाद MG मोटर्स दूसरे पायदान पर है, जिसने अगस्त में 1,353 गाड़ियां बेची हैं, जबकि 8 महीनों में बिक्री 10,658 रही है।
तीसरे पायदान पर रही महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा 317 इलेक्ट्रिक कार बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही है। यह पिछले साल अगस्त में बिकीं 508 गाड़ियों की तुलना में 6.45 प्रतिशत से कम है। इसी प्रकार BYD (209), सिट्रॉन (159), हुंडई (39) और किआ मोटर्स (18) क्रमश: चौथे, 5वें, 8वें और 10वें स्थान पर रही है। दूसरी तरफ लग्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता BMW (63), मर्सिडीज (48), वोल्वो (29) और ऑडी (10) क्रमश: छठे, 7वें, 9वें, और 11वें स्थान पर रही हैं।