इन बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगी 2021 डुकाटी मॉन्स्टर स्पोर्ट्स बाइक
डुकाटी लवर्स के लिए अच्छी खबर है। दिग्गज इटैलियन ऑटोमेकर डुकाटी भारत में अपनी 2021 मॉन्स्टर स्पोर्ट्स बाइक को जल्द लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने एक टीजर साझा किया है, जिससे पता चलता है कि टूरर बाइक जल्द ही लॉन्च हो सकती है। 2021 मॉन्स्टर पहले से ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक में इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स और 937cc एल-ट्विन इंजन उपलब्ध है। आइये जानते है बाइक के अन्य फीचर्स के बारे में।
मिलेंगे तीन रंगों के विकल्प
कंपनी ने इस बाइक को आकर्षक डिजाइन के साथ बनाया है। 2021 डुकाटी मॉन्स्टर में मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट और स्टेप-अप सीट के साथ टूरर लुक मिलेगा। बाइक में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये मिलेंगे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह बाइक डुकाटी रेड, डार्क स्टील्थ और एविएटर ग्रे रंगो के विकप्ल में पेश की जाती है।
मिलेगा 937cc का पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन
2021 डुकाटी मॉन्स्टर में 937cc का पावरफुल टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन उपलब्ध है जो 9,250rpm पर 111hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक वजन 188 किलोग्राम है और यह 205 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ रफ्तार भर सकती है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 18.9 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
तीन राइडिंग मोड्स के साथ आएगी बाइक
यह बाइक राइडर के लिए काफी सुरक्षित है। सवारी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 2021 डुकाटी मॉन्स्टर के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ कॉर्नरिंग ABS, व्हीली कंट्रोल और ट्रैक्शन दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक में तीन राइडिंग मोड स्पोर्ट, अर्बन और टूरिंग दिए हैं। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कीमत और उपलब्धता
बाइक के कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी । अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 10.47 लाख रुपये हो सकती है।