भारत में जल्द लॉन्च होगी 2021 डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950, जानिए फीचर्स
इटैलियन वाहन निर्माता डुकाटी आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में अपनी 2021 सुपरस्पोर्ट 950 बाइक को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में इसका पोस्टर जारी किया था। मोटरसाइकिल का लुक डुकाटी पैनिगेल V4 से प्रेरित है और इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। वाहन में 937cc, L-इंजन उपलब्ध है, ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।
ऐसा होगा बाइक का डिजाइन
बाइक के डिजाइन की बात करें तो 2021 डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम, स्पोर्टी विंडशील्ड, एयर वेंट और गोल्डन फ्रंट फोर्क दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए बाइक में ऑल-LED सेटअप और 4.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उप्लब्ध है। कंपनी जल्द ही सफेद और लाल रंगों में, सिंगल साइडेड एल्युमिनियम स्विंगआर्म, पैसेंजर सीट काउल और अलॉय व्हील्स पर लाल डिजाइन वाले 950 S वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी।
दमदार है बाइक का इंजन
2021 डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 में यूरो 5-अनुपालन वाला 937cc, टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन इंजन मौजूद है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिए गए हैं। आपको बता दें कि बाइक का यह इंजन 9,000rpm पर अधिकतम 110hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का वजन 210 किलोग्राम है और बाइक 300 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
मिलेंगे तीन राइडिंग मोड
राइडर की सुरक्षा के लिए डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 में डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। इसमें तीन राइडिंग मोड भी मिलते हैं- अर्बन, टूरिंग और स्पोर्ट्स, जो इस बाइक के राइडिंग को और मजेदार बनाता है। बाइक के स्टैण्डर्ड मॉडल में सस्पेंशन के लिए 43mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक उपलब्ध है। इसके S वेरिएंट में 48mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर एंड पर ओहलिन्स मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है।
डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950: कीमत और उपलब्धता
भारत में 2021 डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत लगभग 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।