TVS के दोपहिया वाहनों की जुलाई में बढ़ी घरेलू बिक्री, निर्यात में आई गिरावट
वाहन निर्माता TVS मोटर ने जुलाई में वाहनों के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 3,12,307 यूनिट पर पहुंच गई है। यह आंकड़ा पिछले साल इसी महीने में 2,99,658 यूनिट रहा था। पिछले महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,35,230 यूनिट रही है, जो जुलाई, 2022 में बिकी 2,01,942 यूनिट की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक हैं।
i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिकी 13,306 यूनिट
कंपनी ने बाइक बिक्री में भी पिछले महीने 2 फीसदी वृद्धि दर्ज की है। जुलाई, 2022 में बिकी 1,50,340 यूनिट से बढ़कर यह आंकड़ा पिछले महीने 1,53,942 यूनिट हो गया है। इसी प्रकार, स्कूटर बिक्री 5 फीसदी बढ़कर पिछले साल की 1,16,500 यूनिट के मुकाबले 1,21,941 यूनिट हो गई हैं। इस दौरान i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 13,306 यूनिट बिकी हैं। दोपहिया वाहनों का निर्यात पिछले महीने 77,077 यूनिट रहा, जबकि 2022 के जुलाई में यह 97,716 यूनिट था।