LOADING...
कावासाकी Z900 और निंजा 300 पर मिल रही छूट, जानिए कितनी होगी बचत 
कावासाकी अपनी बाइक्स पर छूट की पेशकश कर रही है (तस्वीर: कावासाकी)

कावासाकी Z900 और निंजा 300 पर मिल रही छूट, जानिए कितनी होगी बचत 

Feb 17, 2025
05:11 pm

क्या है खबर?

कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी बाइक्स पर छूट की पेशकश की है। इसके तहत आप Z900 स्ट्रीट नेकेड बाइक पर 40,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। दूसरी तरफ कावासाकी निंजा 300 पर 30,000 रुपये की छूट दी जा रही है। यह लाभ कूपन के रूप में दिया जा रहा है, जिसे आप बाइक्स की एक्स-शोरूम कीमत पर भुनाया जा सकता है। यह ऑफर केवल इस महीने के अंत तक वैध है।

Z900

कावासाकी Z900 की कीमत: 9.38 लाख रुपये

कावासाकी Z900 को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया है, जिसमें सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में शार्प डिजाइन, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसमें 948cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसकी कीमत 9.38 लाख रुपये है और यह ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल से मुकाबला करती है।

निंजा 300

कावासाकी निंजा 300 की कीमत: 3.43 लाख रुपये

कावासाकी निंजा 300 को 3 रंगों- लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे में पेश किया जाता है। यह दोपहिया वाहन 296cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं। इस कावासाकी निंजा की कीमत 3.43 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है और यह KTM RS 390, यामाहा R3 से मुकाबला करती है।

Advertisement