Page Loader
मारुति सुजुकी के एरिना मॉडलों पर ऑफर, 46,000 रुपये तक सस्ती मिलेंगी ये गाड़ियां
मारुति अपनी गाड़ियों पर दे रही जबरदस्त ऑफर

मारुति सुजुकी के एरिना मॉडलों पर ऑफर, 46,000 रुपये तक सस्ती मिलेंगी ये गाड़ियां

लेखन अविनाश
Feb 09, 2023
11:12 am

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए फरवरी महीने में अपने एरिना मॉडलों पर 46,000 रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी ऑल्टो K10, सेलेरियो, S-प्रेसो, स्विफ्ट, इको और वैगनआर मॉडल पर यह आकर्षक ऑफर दे रही है। ये ऑफर्स नकद छूट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में किए जा सकते हैं और इनका लाभ कंपनी की नजदीकी डीलरशिप से पूरे महीने तक उठाया जा सकता है।

#1 

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 K10: कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू

फरवरी में मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पर 37,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। इस कार में कार में मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक हेडलैंप, हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल और डिजाइनर कवर के साथ स्टील व्हील दिए गए हैं। इसमें 5-सीटर केबिन, पावर विंडो, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डुअल एयरबैग, ABS और रियर पार्किंग सेंसर भी हैं। यह कर 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 67hp की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

#2

मारुति सुजुकी S-प्रेसो: कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू

मारुति सुजुकी S-प्रेसो की बात करें तो इस गाड़ी के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 46,000 रुपये तक का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें बॉक्सी लुक, क्लैमशेल हुड, क्रोम-स्लैटेड ग्रिल, ORVMs, C-आकार के टेललैंप और 14-इंच के पहिये दिए गए हैं। गाड़ी में की-लेस एंट्री के साथ बड़ा केबिन, 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, डुअल एयरबैग और ABS भी है। इसमें 1.0-लीटर K10C इंजन दिया गया है, जो 65hp/89Nm (पेट्रोल) और 55.92hp/82Nm (CNG) आउटपुट देता है।

#3

मारुति सुजुकी सेलेरियो: कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू

मारुति अपनी सेलेरियो कार पर 37,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। इसमें एक स्कल्प्टेड हुड, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs दिए गए हैं। कार में 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, डुअल एयरबैग, AC और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील भी है। यह कार 1.0-लीटर के तीन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो पेट्रोल वेरिएंट में 66hp/89Nm और CNG वेरिएंट में 55.92hp/82.1Nm का आउटपुट देती है।

#4

मारुति सुजुकी वैगनआर: कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू

मारुति की सबसे लोकप्रिय गाड़ी मारुति सुजुकी वैगनआर पर फरवरी महीने में 36,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, स्मूथ क्रोम ग्रिल और मिश्र मेटल के पहिये दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, मल्टीपल एयरबैग और इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में वैगनआर को दो नए इंजन, फीचर्स और अधिक रंग विकल्पों के साथ अपडेट किया है, जिसमें बढ़िया इंटीरियर और डायनामिक्स दिए गए हैं।

#5

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800: कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू

इस महीने मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 36,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस कार में कॉम्पैक्ट ग्रिल, बड़ा एयर वेंट और 12-इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। इसके केबिन में पावर स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो, AC और दो एयरबैग के साथ पांच सीटों वाला केबिन दिया गया है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। यह कार 796cc पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टार्क जनरेट करता है।

#6

मारुति सुजुकी स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर

इस महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर पर भी ऑफर मिल रहा है। अगर आप स्विफ्ट हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं तो आपको 27,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। वहीं डिजायर सेडान कार को 7,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। वर्तमान में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.01 लाख और डिजायर की कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू है। मारुति अपने इको मॉडल पर भी 22,000 रुपये तक की छूट दे रही है।