रेनो कारों पर इस महीने मिल रही गजब की छूट, बचा सकते हैं हजारों रुपये
कार निर्माता रेनो हर महीने की तरह जुलाई में भी अपनी गाड़ियाें पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। इस दौरान आप रेनो के भारतीय लाइनअप में मौजूद तीनों माॅडल्स- किगर, ट्राइबर और क्विड पर 40,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में 15,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है। तीनों मॉडल्स के एंट्री-लेवल RXE वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी बोनस मिलेगा।
रेनो क्विड की कीमत: 4.7 लाख रुपये
रेनो ने इस साल की शुरुआत में अपने पूरे लाइनअप को अपडेट किया था। 2024 रेनो क्विड क्लाइंबर एडिशन के लिए 3 नए ड्यूल-टोन एक्सटीरियर बॉडी शेड्स के साथ आता है। RXL(O) वेरिएंट को 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटाेमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अपटेड किया है। साथ ही गाड़ी में 14 सेफ्टी फीचर मिलते हैं। इस गाड़ी की कीमत 4.7 लाख रुपये से शुरू होकर 6.45 लाख रुपये तक जाती है।
किगर और ट्राइबर की कीमत: 6 लाख रुपये
2024 ट्राइबर में ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल आउटसाइड रियर-व्यू मिरर, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक वायरलेस चार्जर जोड़ा गया। इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है। दूसरी तरफ नई रेनो किगर में सेमी-लैदरेट सीट्स और लेदरेट स्टीयरिंग, ऑटो-फोल्ड ORVM के साथ एक बेजल-लेस ऑटो-डिम इनसाइड रियर-व्यू मिरर मिलता है। टर्बो इंजन वेरिएंट अब रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ आता है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 11.23 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।