रेनो कारों पर मिल रही 75,000 रुपये तक की छूट, जानिए कब तक है ऑफर
कार निर्माता रेनो ओणम के अवसर पर केरल में अपने कारों पर 75,000 रुपये तक की विशेष छूट दे रही है। साथ ही कंपनी मौजूदा ग्राहकों को भी नई रेनो कार खरीदने पर अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस देगी। यह छूट का ऑफर केवल 31 अगस्त तक ही लागू रहेगा। इस छूट का फायदा ग्राहक कंपनी कारों की पूरी रेंज पर उठा सकते हैं। बता दें, वर्तमान में रेनो के भारतीय पोर्टफोलियो में किगर, ट्राइबर और क्विड शामिल हैं।
एक डीलरशिप से एक दिन में की 200 यूनिट की डिलीवरी
रेनो इंडिया के उपाध्यक्ष (सेल्स मार्केटिंग) सुधीर मल्होत्रा ने कहा, "विशेष त्योहारी ऑफर के तहत हमारा लक्ष्य इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों के कार खरीदने के सपने को पूरा कर उनके जीवन में खुशियां लाना है।" उन्होंने बताया कि इस त्योहार के मद्देनजर केरल में एक रेनो डीलरशिप ने एक ही दिन में 200 यूनिट कारों की डिलीवरी करने में सफलता हासिल की है। बता दें, आगामी भारतीय त्योहारों के दौरान भी इसी तरह के छूट ऑफर लेकर आएगी।
सुरक्षित कारों में शुमार है किगर और ट्राइबर
रेनो कारों की खासियत की बात करें तो रेनो किगर और ट्राइबर दोनों ही गाड़ियों ने क्रैश टेस्ट में ग्लोबल NCAP से 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। किगर में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 20.62 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। रेनो ट्राइबर में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72ps की पावर और 96Nm का टॉर्क देता है। दोनों की शुरुआती कीमत क्रमश: 6.5 लाख रुपये और 6.34 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।