फेस्टिव ऑफर देखकर आप भी तो नहीं खरीद रहे कार, इन गलतियों से हमेशा बचें
ज्यादारतर लोग नई गाड़ी खरीदने के लिए त्योहारी सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। धार्मिक दृष्टि से इस दौरान नई कार लेना शुभ रहता है। साथ ही इन दिनों में नई कार खरीदने के पीछे सबसे बड़ी वजह कंपनियों की ओर से दिए जाना फेस्टिव ऑफर है। इसके आगे आप सबकुछ भूल जाते हैं और कई तरह की भूल कर बैठते हैं, जिसका नुकसान झेलना पड़ता है। आइये जानते हैं त्योहारों के दौरान कार खरीदने के क्या नुकसान हैं।
जल्दबाजी करना पड़ जाएगा भारी
त्योहारी सीजन में कंपनियां भारी छूट पेश करती हैं। खासकर नवरात्र, दशहरा और दिवाली के मौके पर तो जबरदस्त ऑफर दिए जाते हैं, जिससे नई कार खरीदना काफी सस्ता हो जाता है। कई लोग इस दौरान जल्दबाजी के चक्कर में ठगा जाते हैं। ऑफर सीमित समय के लिए होने के कारण लोग नई गाड़ी के बारे में सही से जानकारी नहीं जुटा पाते। वे शोरूम में जिस भी गाड़ी पर अच्छा ऑफर नजर आता है, उसी को खरीद लेते हैं।
खरीदना पड़ सकता है नापसंद मॉडल
इस दौरान बाजार में मांग अधिक और स्टॉक कम हो सकता है क्योंकि, लोकप्रिय मॉडल जल्दी बिक जाते हैं। इस कारण खरीदने के लिए बहुत कम विकल्प बचते हैं। इस कारण लोग पंसद नहीं होते हुए भी समझौता कर दूसरा मॉडल लेने को तैयार हो जाते हैं। इसके अलावा कई को गाड़ी की डिलीवरी के लिए दिवाली के बाद तक इंतजार करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस दौरान पुराने स्टॉक का मॉडल भी आपको दिया जा सकता है।
इस तरह उठा सकते हैं ऑफर का पूरा फायदा
अगर, पहले से तैयारी करके अगर इस दौरान गाड़ी खरीदते हैं तो फेस्टिव ऑफर आपके लिए बेहतरीन अवसर बन सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप तय करें कि आपको कौन-सी गाड़ी लेनी है। इसके बाद अपना बजट देखें और उसके हिसाब बाजार में मिल रहे अलग-अलग ऑफर्स की तुलना करें और जो आपके लिए सही विकल्प है उसका चुनाव करें। आकर्षक फाइनेंस विकल्पों को देखकर अपने बजट से ज्यादा महंगी कार खरीदना आपकाे आर्थिक परेशानी में डाल सकता है।