
टाटा नेक्सन EV डार्क एडिशन से उठा पर्दा, जानिए मौजूदा मॉडल से कितना अलग
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने आज (1 फरवरी) को भारत मोबिलिटी शो 2024 में नेक्सन EV का डार्क एडिशन प्रदर्शित किया है।
इससे पहले भी कार निर्माता ने टाटा नेक्सन के पहली जनरेशन के इलेक्ट्रिक मॉडल को भी डार्क ट्रीटमेंट के साथ उतारा था।
कंपनी ने फेसलिफ्ट नेक्सन EV में भी डार्क एडिशन की विरासत को आगे बढ़ाया है। यह गाड़ी बाहर और अंदर से काले रंग में रंगी हुई है।
बदलाव
डार्क एडिशन में अंदर-बाहर किया है ये बदलाव
टाटा नेक्सन EV डार्क एडिशन में ऑल-ब्लैक फ्रंट ग्रिल, स्लैश पैटर्न फॉग लैंप हाउसिंग, बंपर पर पियानो ब्लैक ट्रीटमेंट, फ्रंट फेंडर पर 'डार्क' मैस्कॉट और 16-इंच के ब्लैक-आउट अलॉय व्हील मिलते हैं।
इसके अलावा, SUV में आगे-पीछे पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार, स्प्लिट LED हेडलैंप, LED टेललाइट्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, शार्क-फिन एंटीना और वॉशर के साथ रियर वाइपर दिया गया है।
लेटेस्ट कार में अंदर डार्क सीट अपहोल्स्ट्री के साथ पूरी तरह से ब्लैक केबिन मिलता है।
रेंज
गाड़ी सिंगल चार्ज में देती है 465 किलोमीटर की रेंज
नेक्सॉन EV डार्क 40.5kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यह एक बार चार्ज करने पर 465 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसे 7.2kW AC चार्जर के जरिए 6 घंटे में 10-100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, JLB-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर भी मिलते हैं।
इसकी कीमत मौजूदा शुरुआती 14.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की उम्मीद है।