Page Loader
आइकॉनिक कार: शेवरले स्पार्क ने ज्यादा स्पेस के कारण मारुति ऑल्टो को दी थी कड़ी टक्कर 
शेवरले स्पार्क को भारत में 2007 में लॉन्च किया गया था (तस्वीर: शेवरले)

आइकॉनिक कार: शेवरले स्पार्क ने ज्यादा स्पेस के कारण मारुति ऑल्टो को दी थी कड़ी टक्कर 

Jun 28, 2023
09:49 am

क्या है खबर?

जनरल मोटर्स की आइकॉनिक कार शेवरले स्पार्क को भी देश में अच्छी सफलता मिली थी। छोटे आकार और बेहतर माइलेज के कारण यह भीड़-भाड़ भरे शहरों के लिए पसंदीदा हैचबैक कार बन गई। देवू मटीज पर आधारित टॉल-बॉय डिजाइन में इसे 2007 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। उस वक्त सेगमेंट पर राज करने वाली मारुति सुजुकी ऑल्टो की तुलना में अधिक ऊंचाई और चौड़ाई के साथ बड़ा व्हीलबेस होने के कारण इसमें अंदर ज्यादा स्पेस मिलता था।

खासियत

कई सुविधाओं से लैस थी स्पार्क 

शेवरले की इस गाड़ी को 996cc, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लाया गया था। यह सेटअप 62bhp की पावर और 90Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम था, जो इसे ऑल्टो से ज्यादा दमदार बनाता था। यह गाड़ी में फॉग लैंप, रियर स्पॉइलर, रियर वॉशर और वाइपर, ORVM जैसी सुविधाओं से लैस थी। 2014 में बंद हुई इस गाड़ी की करीब 1.65 लाख यूनिट्स बेची गई और कीमत 3.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थी।