कीमत और फीचर्स के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर में से कौन सी बेहतर?
क्या है खबर?
सात सीटर सेगमेंट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUVs में टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर का नाम आता है।
हाल ही में कंपनियों ने इनके दाम बढ़ाए हैं, लेकिन अब भी इनकी कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं हैं।
हालांकि, इनमें मिलने वाले फीचर्स और दमदार इंजन आदि के कारण ग्राहक इन दोनों के बीच काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं।
उनके कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमने यहां इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकी तुलना की है।
डायमेंशन्स
कौन सी कार है बड़ी?
डायमेंशन्स की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की लम्बाई 4,795mm, चौड़ाई 1,855mm, ऊंचाई 1835mm और व्हीलबेस 2,745mm के साथ-साथ इसका वजन 2,610 किलोग्राम है। इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 80 लीटर है।
वहीं, फोर्ड एंडेवर की लम्बाई इससे ज्यादा 4,903mm, चौड़ाई 1,869mm, ऊंचाई 1837mm, व्हीलबेस थोड़ा ज्यादा 2,850mm और वजन उससे कम 2,415 किलोग्राम है। इसके फ्यूल टैंक में भी फॉर्च्यूनर के समान 80 लीटर तक फ्यूल आ जाता है।
फीचर्स
किस कार में दिए गए अधिक फीचर्स?
लाइटिंग के लिए दोनों SUVs में एडजस्टेबल हेडलाइट, फ्रंट फॉग लाइट्स और रियर फॉग लाइट्स के साथ-साथ LED टेल लैंप्स और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) लगाई गई हैं।
इसके अलावा इनमें एलॉय व्हील, रुफ रेल्स, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर के साथ-साथ रियर विंडो डीफॉगर आदि की सुविधा दी गई है।
वहीं, एंडेवर सनरुफ और मूनरुफ फीचर्स से लैस है, जो फॉर्च्यूनर में नहीं है।
इंजन
किसका इंजन है दमदार?
फॉर्च्यूनर में 166bhp की पावर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका 2.8 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 204bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
एंडेवर में केवल एक 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 170bhp का पावर और 420Nm का टॉर्क देता है। यह 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
जानकारी
कौन देती है बेहतर माइलेज?
जानकारी के मुताबिक, फॉर्च्यूनर 7-10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, एंडेवर उससे अधिक 12-14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बता दें कि मार्च में कुल 2,136 फॉर्च्यूनर और 1,024 एंडेवर बिकी थी।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए इनमें मिलते हैं ये फीचर्स?
यात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों SUVs में सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर और पैसेंजर सीट के समेत सात एयरबैग्स, सीट बेल्ट अलार्म, ट्रेक्सन कंट्रोल, क्रैश सेंसर और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।
हालांकि, एंडेवर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर से लैस है, जो फॉर्च्यूनर में नहीं है। वहीं, फॉर्च्यूनर ब्रेक असिस्ट से लैस है, जो एंडेवर में नहीं है।
कीमतें
क्या है नई कीमतें?
टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में कंपनी ने 72,000 रुपये का और फोर्ड एंडेवर की कीमत में 80,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
बढ़ोतरी के बाद अब फॉर्च्यूनर की कीमत 30.34 लाख रुपये से शुरू है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 38.30 लाख रुपये हो गई है।
वहीं, फोर्ड एंडेवर की कीमत 29.99-36.25 लाख रुपये के बीच में हो गई है। बता दें कि ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स शोरुम की हैं।