त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनियों ने बढ़ाई कारों की कीमत, ग्राहकों पर पड़ेगा बोझ
त्योहारी सीजन बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियों ने इस महीने से अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर दिया है। इनमें सबसे ज्यादा बिकने वाले माॅडल शामिल हैं। दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो, XUV300 और महिंद्रा XUV700 मॉडल की कीमत 81,000 रुपये तक बढ़ा दी हैं। 1 अक्टूबर से बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को अब इन गाड़ियों के लिए पहले से अधिक कीमत चुकानी होगी।
किआ के इन मॉडल्स की बढ़ी कीमत
इस महीने से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली कंपनियों में अगला नाम दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स का है, जिसने अपनी लोकप्रिय SUV किआ सेल्टोस और कैरेंस MPV की कीमत 50,000 रुपये तक बढ़ा दी है। किआ इंडिया ने कहा कि कंपनी सेल्टोस की लॉन्च के समय घोषित की गई कीमत को 6 महीने बाद अब बढ़ा रही है। साथ ही हुंडई मोटर कंपनी ने भी अपनी वेन्यू और टक्सन SUV की कीमतों में 48,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
होंडा की इन गाड़ियों के लिए अधिक चुकाने होंगे दाम
जापानी कार निर्माता होंडा ने अपनी लोकप्रिय हाेंडा सिटी और अमेज मॉडल की कीमत में करीब 8,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की है। कंपनी का कहना है कि पिछले साल इनपुट लागत में वृद्धि के बावजूद, उन्होंने उस समय उपभोक्ताओं पर लागत का दबाव नहीं डालने का फैसला किया था। अब उन्हें कीमत बढ़ाने का फैसला करना पड़ा है। माना जा रहा है त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने के चलते और भी दूसरी कंपनियां गाड़ियों के दाम बढ़ा सकती हैं।