अलविदा 2024: इन क्लासिक बाइक्स ने भारत में दी दस्तक, जानिए शीर्ष-5 मॉडल
क्या है खबर?
दुनियाभर में हमेशा से क्लासिक मोटरसाइकिल्स का खास स्थान रहा है। भारतीय बाजार में भी इन्हें खूब पसंद किया जाता है। यही कारण है कि दोपहिया वाहन निर्माता ऐसे मॉडल्स पर विशेष ध्यान दे रही हैं।
इन रेट्रो बाइक्स में अब आधुनिक टच दिया जा रहा है, जो युवाओं को आकर्षित करती हैं। इस साल रॉयल एनफील्ड से लेकर ट्रायम्फ ने आकर्षक क्लासिक लुक में बाइक्स उतारी हैं।
आइए जानते हैं 2024 में लॉन्च हुई शीर्ष-5 रेट्रो बाइक्स कौन-सी हैं।
#1
रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 की कीमत: 2.35 लाख रुपये
रेट्रो बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने नवंबर में मोटोवर्स 2024 के दाैरान गोन क्लासिक 350 को लॉन्च किया।
क्लासिक 350 पर आधारित इस मोटरसाइकिल में 100mm लंबा एप हैंडलबार, कटे हुए फेंडर, ऑल-LED लाइटिंग, हटाने योग्य पिलियन सीट और सफेद दीवार वाले ट्यूबलेस टायर्स के साथ आगे 19-इंच और पीछे 16-इंच स्पोक व्हील शामिल हैं।
यह चमकीले 4 रंग विकल्पों- रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शेक ब्लैक में उपलब्ध है। यह 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है।
#2
जावा 42 FJ की कीमत: 1.99 लाख रुपये
जावा बाइक ने इस साल सितंबर में क्लासिक लुक में जावा 42 FJ को लॉन्च किया, जो LED हेडलैंप, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मानक तौर पर ड्यूल-चैनल ABS के साथ एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आती है।
दोपहिया वाहन में मशीन कट अलॉय व्हील्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और ऑफ-सेट फ्यूल टैंक कैप भी है।
इसमें अपग्रेडेड 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लिया है, जो 29.1hp की पावर और 29.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है।
#3
BSA गोल्ड स्टार 650 की कीमत: 2.99 लाख रुपये
BSA मोटरसाइकिल ने इस साल अगस्त में अपनी आधुनिक क्लासिक बाइक गोल्ड स्टार 650 को भारत में लॉन्च किया। इसे 5 रंगों- इंसिग्निया रेड, हाईलैंड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर और शैडो ब्लैक में पेश किया गया है।
इसमें क्रोम किनारों वाला टियरड्रॉप-आकार का ईंधन टैंक, गोल हेडलैंप, एक चौड़ा-सिंगल-पीस हैंडलबार, ट्विन-पॉड मीटर, सिंगल-पीस फ्लैट और चौड़ा सैडल, एक सपाट सीट और वायर स्पोक व्हील दिए हैं।
बाइक में 652cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
#4
रॉयल एनफील्ड बियर 650 की कीमत: 3.4 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड ने नवंबर में अपनी क्लासिक बाइक इंटरसेप्टर बियर 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जो इंटरसेप्टर 650 पर आधारित एक स्क्रैम्बलर बाइक है।
इसको 5 रंगों- ब्रॉडवॉक व्हाइट, पेट्रोल ग्रीन, व्हाइट हनी, गोल्डन शैडो, टू फोर नाइन में पेश किया गया है।
स्क्रैम्बलर बाइक में साइड पैनल पर एक नंबर बोर्ड, ऑल-LED लाइटिंग, 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर वायर-स्पोक व्हील मिलते हैं। इसे 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारा गया।
#5
ट्रायम्फ स्पीड T4 की कीमत: 2.17 लाख रुपये
ट्रायम्फ ने 17 सितंबर में स्पीड T4 बाइक को लॉन्च किया, जो स्पीड 400 मोटरसाइकिल पर आधारित है और आधुनिक-क्लासिक लुक में पेश की गई है।
स्पीड T4 में नए ग्राफिक्स के साथ नए फ्यूल टैंक, नए बार-एंड मिरर के साथ ऑल-LED लाइटिंग, 17-इंच के अलॉय व्हील और LCD स्क्रीन जैसी सुविधाएं दी हैं।
इसमें 398cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 30.6bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से है।