MG कॉमेट से भी छोटी है सिट्रॉन की यह माइक्राे इलेक्ट्रिक कार
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन की खिलौने जैसी दिखने वाली माइक्राे इलेक्ट्रिक कार माई अमी टॉनिक काफी दमदार है। यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और इसे खाकी और पीले इंटीरियर टच के साथ आकर्षक बाॅक्सी लुक दिया गया है। इस अल्ट्रॉमाइक्रो कार की लंबाई 2.41 मीटर, चौड़ाई 1.39 मीटर और ऊंचाई 1.52 मीटर है, जो भारत में मौजूद MG कॉमेट EV (लंबाई-2.9 मीटर) से भी छोटी है।
सिंगल चार्ज में देती है करीब 70 किलोमीटर की रेंज
सिट्रॉन माई अमी टॉनिक में 5.5kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 8hp की इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह इस इलेक्ट्रिक कार को करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम बनाती है। इसके अलावा, गाड़ी में एक स्मार्टफोन होल्डर, 3 स्टोरेज बिन, डोर नेट, एक बैग हुक, ऑल-सीजन फ्लोर मैट और एक सेंट्रल सेपरेशन नेट की सुविधा भी मिलती है। इस गाड़ी की फ्रांस में शुरुआती कीमत 8,990 यूरो (करीब 7.30 लाख रुपये) है।