सिट्रॉन की कारें अगले साल जनवरी से हो जाएंगी महंगी, कंपनी ने किया ऐलान
कार निर्माता सिट्रॉन भारत में जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। इसके साथ ही दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी भी अब नए साल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली कार निर्माताओं की सूची में शामिल हो गई है। कार निर्माता ने भारत में ग्राहकों के लिए पेश किए जाने वाले अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।
सिट्रॉन C3 पर भी इतने बढ़ जाएंगे दाम
सिट्रॉन ने कहा कि उसके सभी मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी मॉडल्स और वेरिएंट के आधार पर 2.5 प्रतिशत से 3 प्रतिशत के बीच होगी। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक सिट्रॉन C3 के अलावा C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस जैसी SUVs और eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक बेचती है। C3 हैचबैक कंपनी के भारतीय लाइनअप में उसकी सबसे सस्ती कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.16 लाख (एक्स-शोरूम) है। इस पर न्यूनतम बढ़ोतरी का मतलब आपको 15,400 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
अक्टूबर में लॉन्च की थी C3 एयरक्रॉस
सिट्रॉन ने 2021 में अपनी C5 एयरक्रॉस SUV के लॉन्च के साथ भारत में अपनी शुरुआत की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 36.91 लाख रुपये है। हाल ही में कंपनी ने अक्टूबर में सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV भारत में पेश की है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक इंजन के साथ उतारा गया। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू (कीमतें, एक्स-शोरूम) होती है और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट से है।