Page Loader
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस पर मिल रही 2 लाख रुपये की छूट, जानिए कब तक है मौका 
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस के 2022 मॉडल्स पर इस महीने 2 लाख रुपये की छूट है (तस्वीर: ट्विटर@Citroen_ME)

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस पर मिल रही 2 लाख रुपये की छूट, जानिए कब तक है मौका 

Jul 14, 2023
09:54 am

क्या है खबर?

कार निर्माता सिट्राॅन इस महीने अपनी C5 एयरक्रॉस पर शानदार छूट पाने का मौका दे रही है। यह छूट क्रॉसओवर के केवल 2022 में निर्मित मॉडल्स पर 31 जुलाई तक ही लागू है। सिट्राॅन C5 एयरक्रॉस को भारत में अप्रैल, 2021 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद सितंबर, 2022 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारा गया। देश में इस गाड़ी का केवल एक शाइन वेरिएंट ड्यूल-टोन रंग में उपलब्ध है, जो जीप कंपास, हुंडई टक्सन से मुकाबला करती है।

खासियत 

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस में मिलते हैं ये फीचर्स 

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 174bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कार के केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, 12.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है। इसकी कीमत 36.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।