2024 सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस नए फीचर्स के साथ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता सिट्रॉन ने त्योहारी सीजन से पहले भारत में अपनी कॉम्पैक्ट SUV अपडेटेड C3 एयरक्रॉस को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके लिए आज (30 सितंबर) से बुकिंग खोल दी है और डिलीवरी 8 अक्टूबर से शुरू होगी। नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा नए फीचर जोड़े गए हैं। साथ ही गाड़ी में एक नया इंजन भी पेश किया गया है। यह भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
नई C3 एयरक्रॉस में शामिल किए हैं ये नए फीचर
2024 सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में अब LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फ्रंट सीट यात्रियों के लिए ग्रैब हैंडल, सॉफ्ट-टच इंस्ट्रूमेंट पैनल, पावर-फोल्डिंग ORVMs और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा लेटेस्ट कार में डोर पैड पर पावर विंडो स्विच के साथ-साथ रियर AC वेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए SUV में 6 एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड असिस्ट की सुविधा दी है।
इतनी है नई C3 एयरक्रॉस की कीमत
नई C3 एयरक्रॉस में मौजूदा 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (109bhp/205Nm) के अलावा एक नया 1.2-लीटर, प्योरटेक 82 इंजन भी मिलता है, जो 105bhp की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मौजूदा पावरट्रेन की तुलना में थोड़ा कम पावर देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इस गाड़ी की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।