
सिट्रॉन बेसाल्ट डार्क एडिशन जल्द देगा दस्तक, जानिए क्या मिलेंगे बदलाव
क्या है खबर?
कार निर्माता सिट्रॉन जल्द ही अपनी कूपे-SUV बेसाल्ट का एक डार्क एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की उम्मीद है, जबकि फीचर मौजूदा मॉडल के समान ही रहेंगे। नए सिट्रॉन बेसाल्ट डार्क एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में नई कलर थीम भी मिलेगी।
इसके अलावा कंपनी की सिट्रॉन C3 और C3 एयरक्रॉस को भी इस साल के अंत में एक डार्क एडिशन मिलने की उम्मीद की जा रही है।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएगा डार्क एडिशन
एक टीजर से पता चलता है कि डार्क एडिशन में ऑल ब्लैक एक्सटीरियर होगा, जिसमें क्रोम बिट्स की जगह डार्क क्रोम एलिमेंट्स मिलेंगे।
इसकी फ्रंट ग्रिल पर क्रोम स्लैट्स के साथ सिट्रॉन और बेसाल्ट बैज को डार्क क्रोम कलर थीम दी जाएगी।
अंदर की तरफ, डार्क थीम जारी रहेगी, जिसमें ब्लैक अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड में बेज और ब्रॉन्ज कलर थीम के बजाय सिंगल-टोन ब्लैक लेआउट मिलेगा।
AC कंट्रोल के लिए स्विच भी डार्क क्रोम में फिनिश मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा डार्क एडिशन का पावरट्रेन
सिट्रोन बेसाल्ट डार्क एडिशन टॉप स्पेक वेरिएंट में मिलने की उम्मीद है, जिसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 109bhp की पावर देता है।
6-स्पीड मैनुअल के साथ यह 190Nm का टॉर्क और 19.5 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 205Nm का टॉर्क और 18.7 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
मौजूदा सिट्रॉन बेसाल्ट की कीमत 8.25-14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। डार्क एडिशन इससे थोड़ा महंगा होगा।