सिट्रॉन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन ने एयरक्रॉस एक्सप्लोरर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह मिड-स्पेक प्लस और टॉप-स्पेक मैक्स ट्रिम्स में उपलब्ध है। इस एडिशन के लिए एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज वाले 2 पैक- स्टैंडर्ड और वैकल्पिक पेश किए हैं। सिट्रॉन एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से 51,000 रुपये तक ज्यादा है। SUV के स्पेशल एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जबकि मैकेनिकल पार्ट मानक मॉडल के समान ही हैं।
एयरक्रॉस एक्सप्लोरर में जोड़े गए हैं ये फीचर
एयरक्रॉस एक्सप्लोरर के लिए स्टैंडर्ड पैक चुनने वाले खरीदारों को बोनट पर फॉक्स एयर वेंट, खाकी रंग के इंसर्ट और पीछे के दरवाजों पर डिकल्स मिलेंगे। इसके अलावा, इंटीरियर में एक डैशकैम, फुट वेल के लिए एम्बिएंट लाइटिंग और चमकदार दरवाजे की दीवारें हैं। दूसरी तरफ वैकल्पिक पैक में बाईं ओर के यात्री के मनोंरजन लिए एक रियर स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, वैकल्पिक पैक गाड़ी में एक ड्यूल-पोर्ट एडाप्टर भी जोड़ता है।
इतनी है एडिशन की कीमत
एयरक्रॉस एक्सप्लोरर में मानक मॉडल के समान 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल ( 82hp) और 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (110hp) विकल्पों के साथ आती है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। लेटेस्ट कार के स्टैंडर्ड पैक की कीमत 24,000 रुपये और वैकल्पिक पैक की 51,700 रुपये है। स्टैंडर्ड पैक वाले एडिशन की कीमत 10.23 लाख से 14.79 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्टैंडर्ड पैक वाले एडिशन की 10.51 लाख से शुरू होकर 15.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैl