सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की ताजा तस्वीरों में मिली इंटीरियर की झलक
क्या है खबर?
सिट्रॉन अपनी कॉम्पैक्ट SUV C3 एयरक्रॉस को 27 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
इससे पहले नई सिट्रॉन कार की स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इंटीरियर का पता चला है।
इस 7-सीटर SUV में एक नया फ्रंट फेसिया, बैक में नए AC वेंट और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
इसके फ्रंट में ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स और नए ग्रिल से अलग लुक दिया है, जबकि LED DRLs में ट्विन क्रोम स्ट्रिप्स को मर्ज नहीं किया गया है।
इंजन
NA पेट्रोल वेरिएंट होगी 5-सीटर SUV
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस में पावरट्रेन के लिए 1.2L NA पेट्रोल और 1.2L टर्बो पेट्रोल दोनों विकल्प मिलेंगे।
कंपनी इसके NA पेट्रोल वेरिएंट को 5-सीट में पेश करेगी।
इस SUV में सर्कुलर टैकोमीटर के बगल में फ्यूल लेवल डिस्प्ले और इंजन टेम्परेचर डिस्प्ले भी दिया गया है।
इसका इंफोटेनमेंट डिस्प्ले C3 के समान ही है और इसमें एंड्रॉयड और आईफोन की वायरलेस कनेक्टिविटी का सर्पोट भी दिया गया है।
एयरक्रॉस की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शाेरूम) रखी जा सकती है।