Page Loader
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक की पहली बार दिखी झलक, टाटा नेक्सन EV मैक्स से करेगी मुकाबला 
सिट्रॉन नई C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक कार उतारने की तैयारी कर रही है (तस्वीर:सिट्रॉन)

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक की पहली बार दिखी झलक, टाटा नेक्सन EV मैक्स से करेगी मुकाबला 

May 08, 2023
07:38 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता सिट्रॉन नई इलेक्ट्रिक कार eC3 एयरक्रॉस उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इसके टेस्ट म्यूल को चेन्नई में स्पॉट किया गया है। ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में इसमें एक बैटरी पैक नजर आया है, इससे स्पष्ट है कि आगामी गाड़ी EV होगी। यह गाड़ी भारतीय बाजार में महिंद्रा XUV400, MG ZS EV और टाटा नेक्सन EV मैक्स से मुकाबला करेगी।

रेंज 

सिट्रॉन eC3 एयरक्रॉस दे सकती है 350 किलोमीटर की रेंज 

सिट्रॉन eC3 एयरक्रॉस में 40kWh का बैटरी पैक दिए जाने की संभावना है और पावरट्रेन कोना EV से उधार लिया जा सकता है। इसमें सिंगल चार्ज पर 350 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलने की उम्मीद है और इंटीरियर ICE मॉडल के समान ही रखा जा सकता है। साथ ही इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल फीचर मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15-20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।