चीन ने बनाई दुनिया की सबसे तेज ट्रेन, जानिए कितनी है इसकी रफ्तार
क्या है खबर?
चीन ने दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन के प्रोटोटाइप CR450 से पर्दा उठा दिया है। दावा किया गया है कि टेस्टिंग के दौरान इसने सभी मौजूदा ट्रेनों को पीछे छोड़ते हुए 450 किमी/घंटा तक रफ्तार हासिल की है।
नए मॉडल से यात्रा का समय और कम होगा और कनेक्टिविटी भी सुधरेगी, जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।
CR450 चीन की CR400 फॉक्सिंग ट्रेनों के मौजूदा बेड़े से काफी बेहतर प्रदर्शन करती है, जिनकी अधिकतम गति 350 किमी/घंटा है।
तकनीक
ट्रेन में मिलती हैं ये खास तकनीकें
यह दुनिया की सबसे खास बुलेट ट्रेन बताई जा रही है, जिसका विशेष तरह से डिजाइन किया गया है और ट्रेन की गति को ध्यान में रखते हुए इसके ब्रेकिंग सिस्टम पर खास ध्यान दिया गया है।
इसका वायुगतिकीय डिजाइन ऊर्जा खपत में 20 फीसदी से अधिक की कटौती करता है।
सरकारी समचाार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, नए प्रोटोटाइप- CR450AF और CR450BF में आठ-कार फॉर्मेशन है, जिसमें वाटर-कूल्ड, स्थायी चुंबक कर्षण और उच्च-स्थिरता बोगी सिस्टम जैसे एडवांस सिस्टम हैं।
सुविधाएं
इन सुविधाओं से लैस है यह ट्रेन
इस ट्रेन पर 2021 में काम शुरू किया गया। इसके केबिन में ज्यादा जगह, शोर कम करने वाली तकनीक और साइकिल और व्हीलचेयर के लिए स्टोरेज जैसी सुविधाएं हैं।
CR450 को कार्बन फाइबर जैसी सामग्रियों से बनाया है, जो इसे हल्का और अधिक ऊर्जा-कुशल बनाता है।
चीन 47,000 किलोमीटर ट्रैक के साथ दुनिया के सबसे बड़े हाई-स्पीड रेल नेटवर्क का दावा करता है। वह यात्रा के समय को कम करने के लिए इस ट्रेन को रेल परिवहन में शामिल करेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस से कितनी तेज?
दुनियाभर में विमान की औसत रफ्तार 885 से 933 किलोमीटर प्रति घंटा होती है, जबकि भारत में हवाई जहाज की रफ्तार 600 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।
यह चीन की इस ट्रेन से 150 किमी/घंटा ही ज्यादा है। ऐसे में भारत में हवाई जहाज से सफर करने और चीन में इस ट्रेन से सफर करने में करीब 15 मिनट का ही फर्क रह जाएगा।
यह भारत की सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस (180 किमी/घंटा) से करीब ढाई गुना तेज है।