
15 लाख के बजट में ये हैं सबसे बड़ी टचस्क्रीन वाली कारों के विकल्प
क्या है खबर?
आजकल की ज्यादातर कारों में टचस्क्रीन लेटेस्ट फीचर के रूप में दी जाती है। इससे कार के इंटीरियर में दी गई सुविधाओं का इस्तेमाल बहुत ही आसान हो जाता है।
पर बात जब बड़ी टचस्क्रीन की आती है तो फिर इसके लिए आपको अच्छी खासी रकम चुकनी पड़ती है।
हालांकि, भारत में ऐसे कई कारें हैं जिसमें 15 लाख की रेंज में ग्राहकों को बड़ी टचस्क्रीन मिलती है।
तो चलिए इन कारों पर नजर डालते हैं।
#1
स्कोडा स्लाविया
हाल ही में लॉन्च हुई स्कोडा स्लाविया में कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसके लोअर वेरिएंट में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
अतिरिक्त फीचर्स के रूप में सनरूफ, सर्कुलर AC वेंट और ए-पिलर माउंटेड स्पीकर इसके केबिन को और शानदार बनाते हैं।
स्लाविया 1.0 लीटर विकल्प की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये है जो कि टॉप मॉडल के लिए 13.99 लाख रुपये तक जाती है।
#2
हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा कंपनी की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से है। इसके केबिन में 7.0-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है।
इसकी कीमत 10.16 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
बता दें कि इन दिनों हुंडई क्रेटा के एक नए फेसलिफ्टेड वर्जन पर काम कर रही है और इसे जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
#3
हुंडई वेन्यू
वेन्यू में हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
हुंडई वेन्यू में BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प हैं।
साथ ही भारत में अपनी नई वेन्यू फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि इसे साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।
#4
किआ सेल्टोस
किआ की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेल्टोस SUV में एक हेड-अप डिस्प्ले और नये कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।
इसके आलवा इसमें वेंटिलटेड फ्रंट सीटें, कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ नया अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक लेदर-कवर के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
वर्तमान में हुंडई वेन्यू की शुरूआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।
#5
किआ सोनेट
किआ सोनेट में 10.25 इंच की HD इंफोटेनमेंट स्क्रीन, UVO कनेक्टिविटी ऑप्शन्स, बोस का सात स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, LED लैंप, कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एयर प्यूरीफायर लगाया गया है।
साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए किआ सोनट में छह एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सोनेट के बेस मॉडल की कीमत 6.89 लाख रुपये है।