स्कार्पियो से लेकर नेक्सन तक, मई में इन छह गाड़ियों पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल निर्माताओं का पसंदीदा बाजार है और यहां हर महीने हजारों गाड़ियों की बिक्री होती है। देश में अपनी बिक्री (Car Sale) को बढ़ाने के लिए लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां हर महीने अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन छूट देती रहती हैं। अगर आप भी इस महीने कोई नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनपर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है।
टाटा हैरियर पर मिल रही 45,000 की छूट
टाटा हैरियर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है और मई में इस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने इस पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने हैरियर पर किसी भी तरह का कोई कैश डिस्काउंट नहीं है। कार को बेहद ही दमदार लुक मिला है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो-डीजल इंजन है, जो 167.6hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा सफारी पर मिल रही 40,000 रुपये की छूट
टाटा सफारी के सारे वेरिएंट्स कंपनी के शोरूम पर एक्सचेंज बोनस और नगद छूट के साथ कुल 40,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, वहीं इसमें कोई नगद लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस चार पहिया वाहन में फीचर्स के रूप में क्रोम-क्लैड ग्रिल, DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एक रियर स्पॉइलर और 18 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। इसमें भी 2.0 लीटर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है।
टाटा नेक्सन पर मिल रही 20,000 रुपये की छूट
टाटा की तरफ से टाटा नेक्सन के सभी मॉडल्स पर 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस कार पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इसमें फीचर्स के तौर पर मस्कुलर डुअल-टोन बॉडी, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी आप अपनी बेस्ट सेलिंग कार नेक्सन का उत्पादन बढ़ाकर 15,000 यूनिट्स प्रतिमाह करने की तैयारी भी कर रही है।
होंडा WR-V पर मिल रहा 26,000 रुपये की छूट
होंडा अपनी WR-V SUV पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित कुल 26,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम ग्रिल, रूफ रेल, रियर स्पॉइलर और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। केबिन में दो एयरबैग, एक 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एक USB चार्जर भी उपलब्ध है। इसमें दो इंजनों का विकल्प दिया गया है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp/110Nm और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 98hp/200Nm ऑउटपुट देता है।
महिंद्रा XUV300 पर मिल रही 37,000 रुपये तक की छूट
महिंद्रा XUV300 पर 7,500 रुपये नकद छूट, 10,000 रुपये तक एक्सेसरीज, 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित 37,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। महिंद्रा अपनी XUV300 SUV को अपडेट करने की योजना बना रही है। कंपनी जल्द इसे एक नए इंजन के साथ साल के अंत तक पेश करेगी। इसे 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ लाया जाएगा। इसमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया जा सकता है।
महिंद्रा स्कार्पियो पर मिल रही 27,000 रुपये की छूट की छूट
महिंद्रा ने हाल ही में आने वाली बहुप्रतीक्षित नई जनरेशन की स्कॉर्पियो का टीजर जारी किया है। इसके लॉन्च से पहले कंपनी कार के मौजूदा मॉडल पर आकर्षक छूट प्रदान कर रही है। ग्राहक S3 वेरिएंट पर 8,000 रुपये और S5 वेरिएंट पर 13,000 रुपये की एक्सेसरीज पा सकते हैं। इसके सभी वेरिएंट 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट्स और 4,000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं।