
अप्रैल से इन कंपनियों की गाड़ियां हो जाएंगी महंगी, जानिए कितन बढ़ेंगे दाम
क्या है खबर?
अगले महीने से नया वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत होने जा रही है। हर बार की तरह कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने जा रही हैं।
फिलहाल मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और किआ मोटर्स की ओर से कीमत बढ़ाने की घोषणा की गई है।
इसके लिए कमोडिटी की बढ़ती कीमतों, सप्लाई चेन की बढ़ती लागत और मुद्रास्फीति के दबाव को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
आइये जानते हैं अप्रैल में किस कंपनी की गाड़ियां महंगी होंगी।
मारुति सुजुकी
इस साल में तीसरी बार महंगी होंगी मारुति कारें
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुज़ुकी ने अगले महीने से अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।
जनवरी और फरवरी में 4 फीसदी तक की वृद्धि के बाद इस साल में यह तीसरी बढ़त है।
कंपनी ने कहा कि वह लागत को अनुकूल बनाने और ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन इसका कुछ बोझ उन पर भी डाला जाना चाहिए।
टाटा मोटर्स
टाटा की गाड़ियों पर कितने बढ़ेंगे दाम?
टाटा मोटर्स भी अगले महीने से अपनी इलेक्ट्रिक और ICE कारों की कीमत में इजाफा करने जा रही है, लेकिन कितने फीसदी होगी, इसका खुलासा नहीं किया है। यह वृद्धि मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी।
इसके अलावा कमर्शियल वाहनों के लिए 2 प्रतिशत की कीमत वृद्धि की पुष्टि की है।
इसका उद्देश्य बढ़ती इनपुट लागतों की कुछ हद तक भरपाई करना है। इससे पहले जनवरी में गाड़ियों की कीमत में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी।
किआ मोटर्स
2025 में दूसरी बार बढ़ेंगे किआ कारों के दाम
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ ने भी 1 अप्रैल से अपने पूरे पोर्टफोलियो में 3 प्रतिशत तक की कीमत वृद्धि की घोषणा की है।
कंपनी ने पहले भी जनवरी में कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि की थी।
इससे उसकी किआ सेल्टोस, सोनेट, सिरोस, कैरेंस और कार्निवल जैसी ICE गाड़ियों के अलावा किआ EV6 और EV9 जैसी इलेक्ट्रिक कारें महंगी हो जाएंगी।
इन कार निर्माताओं के अलावा आने वाले दिनों में अन्य कार निर्माता भी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाएंगी।