पिछले महीने 32 फीसदी तक बढ़ी कार बिक्री, FADA ने जारी किए आंकड़े
त्योहारी सीजन के चलते पिछले महीने डीलर्स की थोक कार बिक्री में 32.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) के साथ नए मॉडल लॉन्च और छूट ऑफर का फायदा मिला है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, डीलर्स ने अक्टूबर में 4.83 लाख गाड़ियां बेची हैं, जो अक्टूबर, 2023 में 3.64 लाख रही थी। इस बार अक्टूबर में शुरुआत से ही बिक्री बढ़ गई, जबकि पिछले साल मध्य से बढ़ी थी।
डीलर्स के पास बढ़ गई इन्वेंट्री
बिक्री में इजाफा होने के बावजूद डीलर्स के पास इन्वेंट्री (स्टॉक) स्तर बढ़ गया है। FADA ने कहा है कि अच्छी बिक्री के बावजूद अक्टूबर में बिकने से पहले एक कार शोरूम में औसतन 5 अतिरिक्त दिनों तक रुकी रही, जिससे इन्वेंट्री दिन बढ़कर 75-80 हो गए, जबकि लगभग एक महीने का अनुशंसित स्तर था। डीलर्स के निकाय ने कहा है कि इसको देखते हुए गाड़ियों पर दी जा रही छूट इस साल के अंत तक जारी रह सकती है।
इस कारण स्टॉक में हुआ इजाफा
FADA ने कहा कि बिना बिके वाहनों में ज्यादातर छोटी कारें शामिल हैं, लेकिन SUVs का अनुपात बढ़ रहा है। कार निर्माताओं और डीलर्स ने कहा है कि अत्यधिक गर्मी और फिर भारी बारिश के कारण अप्रैल से सितंबर के बीच कम ग्राहक शोरूम तक पहुंचे। इसके अलावा कई ग्राहक अधिक छूट पाने के लिए नई कार खरीदने के लिए त्योहारी सीजन तक रुके रहे। FADA अक्टूबर-नवंबर की 42 दिनों की बिक्री की रिपोर्ट 14 नवंबर को जारी करेगी।