कार बिक्री 2023 की पहली छमाही में 20 लाख यूनिट के पार जाने की उम्मीद
देश में पैसेंजर कारों की बिक्री का आंकड़ा 2023 की पहली छमाही में 20 लाख यूनिट के पार पहुंच सकती है। इकोनॉमिक्स टाइम्स इंटेलिजेंस ग्रुप (ETIG) के विश्लेषण के अनुसार, कई कंपनियों की ओर से लॉन्च किए गए नए मॉडल्स की बदौलत यह भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में यह शानदार बिक्री दर्ज हुई है। देश में यह आधे साल की बिक्री मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया जैसे कई देशों की पूरे साल के बराबर है।
जून में हो सकती है 3.25 लाख यूनिट कारों की बिक्री
मारुति सुजुकी के SEO शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि जून में 3.25-3.28 लाख यूनिट की बिक्री होने की उम्मीद है। उन्हाेंने बताया कि इस साल अप्रैल-जून में बिक्री 9.96 लाख यूनिट पर पहुंच जाएगी, जबकि जनवरी-मार्च में 10 लाख यूनिट रही थी। दोनाें को मिलाकर पहली छमाही में यह 20 लाख यूनिट हो जाएगी। बिक्री में यही गति दूसरी छमाही में भी जारी रहती है तो भारत वैश्विक स्तर पर शीर्ष 3 बाजारों में स्थान बना सकता है।