BYD सीलियन 7 भारत में लॉन्च, जानिए कितनी देगी रेंज
क्या है खबर?
चीनी कार निर्माता BYD ने आज (17 फरवरी) भारतीय बाजार में अपनी सीलियन 7 को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार 2 वेरिएंट- प्रीमियम और परफॉर्मेंस में उपलब्ध होगी।
BYD सीलियन 7 को अब तक 1,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है और इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू होगी।
कंपनी की यह फ्लैगशिप कार इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में हुंडई आयोनिक-5, किआ EV6, मर्सिडीज-बेंज EQB, BMW iX1, वोल्वो EX40 रिचार्ज को टक्कर देगी।
एक्सटीरियर
ऐसा है गाड़ी का लुक
BYD सीलियन 7 'ओशन सीरीज' डिजाइन पर आधारित है, जिसमें ब्लैक आउट बंपर, गढ़ा हुआ बोनट, डबल-U LED हेडलाइट्स, फ्रंट बंपर में बैटरी पैक और एयर वेंट और फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है।
गाड़ी में ढलान वाली छत, फ्लश डोर हैंडल, 20-इंच के अलॉय व्हील और रेड ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं।
कूपे-SUV में पीछे की ओर छत और बूट लिड पर 2 स्पॉइलर के साथ कनेक्टेड टेललाइट और पिछले बंपर पर चंकी क्लैडिंग मिलती है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है सीलियन 7
इंटीरियर की बात करें तो केबिन को ऑल ब्लैक थीम मिलती है, जिसके फ्रंट में फ्लैट बॉटम फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके साथ ही लेटेस्ट कार में 15.6-इंच की घुमावदार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
गाड़ी में क्रिस्टल गियर सिलेक्टर और इन्फ्रारेड कैमरे के साथ ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। यह सुविधा ड्राइवर को नींद का झौंका आने पर और गाड़ी पर नियंत्रण खोने पर ड्राइवर को अलर्ट कर देगा।
रेंज
इलेक्ट्रिक कार देगी कितनी रेंज?
सीलियन 7 के सभी वेरिएंट 82.5kWh बैटरी पैक से लैस हैं। इसके परफॉर्मेंस वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप मिलता है, जो 542 किलोमीटर की रेंज देता है।
दूसरी तरफ प्रीमियम वेरिएंट में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर 567 किलोमीटर की दूरी तय करता है।
सुरक्षा के लिए इसमें 11 एयरबैग, ADAS जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 48.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।