
बुगाटी की हाइपरकार बोलाइड से उठा पर्दा, 500 किलोमीटर/घंटा है टॉप स्पीड
क्या है खबर?
स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी बुगाटी ने अपनी सबसे हल्की और तेज हाइपरकार बोलाइड से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने 24 घंटे तक चलने वाली 'ले मैंन' रेसिंग इवेंट में इस गाड़ी को शोकेस किया है।
इस हाइपरकार को फ्यूचरिस्टिक लुक मिला है और इसमें 2-सीटर केबिन है।
इसमें 8-लीटर का इंजन दिया गया है। बोलाइड मात्र 2.17 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है बुगाटी बोलाइड का लुक?
लुक की बात करें तो लग्जरी कार बुगाटी बोलाइड को सुपर-लाइट कार्बन फाइबर मोनोकोक फ्रेम पर बनाया गया है। साथ ही इस गाड़ी का वजन कम रखने के लिए इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम मिक्स्ड मेटल बॉडी पार्ट्स का उपयोग किया गया है।
कंपनी ने इस कार को ट्रैक-रेसिंग के लिए बनाया है और इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है। साथ ही इसमें फ्रंटल क्रैश बॉक्स के साथ बड़े एयर स्प्लिटर, एयर स्कूप और अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन
500 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है यह कार
बुगाटी बोलाइड में 8.0-लीटर का क्वाड-टर्बोचार्ज्ड, W16 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 1850hp की पावर और 1850Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसमें वाटर प्री-कूलिंग सिस्टम के साथ तीन एयर-कूल्ड ऑयल-कूलर भी हैं। बुगाटी की यह गाड़ी 500 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है। वहीं यह मात्र 2.17 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
हाइपरकार में उपलब्ध रियर स्पॉइलर हाई-स्पीड में गाड़ी को बेहतर स्टेबिलिटी देते हैं।
केबिन
बोलाइड में मिलेगा 2-सीटर केबिन
बोलाइड का इंटीरियर फॉर्मूला वन रेसिंग कार जैसा है। इसमें कार्बन फाइबर बॉडी पार्ट्स के साथ एक काले और नीले रंग का 2-सीटर केबिन और लो-स्लंग बकेट सीट्स मिलती है। हाइपरकार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, रेसिंग स्टीयरिंग व्हील और एक छोटा MID डिस्प्ले है।
इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, रेसिंग-टाइप बकेट सीट्स, एडजस्टेबल पेडल बॉक्स और फोकल साउंड सिस्टम दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए इसमें चार पॉइंट वाला रेसिंग हार्नेस शामिल किया गया है।
जानकारी
क्या होगी बोलाइड की कीमत?
बुगाटी बोलाइड की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अगर कंपनी इसका उत्पादन करती है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत 70 करोड़ रुपये हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बुगाटी बेबी-II के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में पर चल रहा है काम
बुगाटी ने अपनी बुगाटी बेबी-II इलेक्ट्रिक कार को खास कार्बन एडिशन में पेश कर दिया है।
इसे बनाने के लिए बुगाटी ने ब्रिटेन स्थित द लिटिल कार कंपनी के साथ साझेदारी की है। यह इलेक्ट्रिक कार बुगाटी टाइप 35 पर आधारित है और इसे खास W16 मिस्ट्रल हाइपरकार ग्राहकों के लिए बनाया गया है। इसमें 13.4hp की पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दी गई है।
इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये होगी।